अगर आप KBC- 14 में लेना चाहते हैं हिस्सा, जानें- पहले SMS से लेकर हॉटसीट तक की प्रक्रिया

Ranjana Pandey
3 Min Read

कौन बनेगा करोड़पति’  छोटे पर्दे के सबसे बड़े रिएलिटी शोज में गिना जाता है. वहीं, अब शो का 14वां सीजन यानी केबीसी-14 जल्द शुरू होने वाला है. होस्ट अमिताभ बच्चन हर रोज इस शो के रजिस्ट्रेशन के लिए रोज एक सवाल पूछ रहे हैं. ये सिलसिला हर साल रहता है और इस शो में सैंकड़ों लोग हिस्सा लेना चाहते हैं. अगर आप भी केबीसी 14 का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आगे जानें कि इस शो में पहले मैसेज से लेकर हॉटसीट तक कंटेस्टेंट्स को किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.

रजिस्ट्रेशन

केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं. 10 मई से हर रात 9 बजे अमिताभ बच्‍चन एक सवाल पूछते है और उनका सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए केबीसी के सवालों का जवाब देने के लिए SMS या सोनी लिव का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्क्रीनिंग

जो कंटेस्टेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवालों का सही जवाब देंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए शो के प्रोडक्शन हाउस की टीम तरफ से कॉल किया जाएगा

 

 

ऑनलाइन ऑडिशन

इसके बाद SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा. उनसे एक वीडियो शूट कर देने के लिए भी कहा जाएगा. अगर आप इस प्रॉसेस को डिटेल में समझना चाहते हैं तो सोनी लिव एप पर ट्यूटोरियल वीडियो भी देख सकत ेहैं,

इंटरव्यू

वहीं, अंतिम और फाइनल राउंड में कुछ ही कंटेस्टेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन सिलेक्टेड लोगों का इंटरव्यू लिया जाएगा.

 

फास्टेट्स फिंगर फर्स्ट

इस इंटरव्यू के बाद सिलेक्ट किए गए कंटेस्टेंट्स को ‘फास्टेट्स फिंगर फर्स्ट’ राउंड में अमिताभ बच्चन के पूछे सवाल का जल्द से जल्द जवाब देना होता है.

हॉटसीट

‘फास्टेट्स फिंगर फर्स्ट’ में जीतने वाले लोगों को एक-एक करके हॉटसीट पर बुलाया जाता है और फिर शुरू होते हैं केबीसी के सवाल. वहीं, ‘फास्टेट्स फिंगर फर्स्ट’ राउंड में जो अकेला कंटेस्टेंट बच जाता है वो शो से आउट हो जाता है.

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *