आज के आधुनिक युग में पैन कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट हो गया है जो हर किसी के लिए जरूरी है. पैन कार्ड इनकम टैक्स की तरफ से जारी किया जाने वाला एक सरकारी डाक्यूमेंट्स है और आप इसके बिना पैसों से संबंधित कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. लेकिन अब एक खबर सुनने में आ रही है कि जिन महिलाओं के पास पैन कार्ड है उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. आइए इस आर्टिकल में बताते हैं क्या है यह स्कीम….
पैन कार्ड धारक महिलाओं को मिल रहे 10,000 रुपए
सोशल मीडिया पर आजकल कोई खबर वायरल हो रही है जिनमें से एक खबर यह भी है कि पैन कार्ड धारक महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से 10000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. लेकिन ऐसी कई खबरें अफवाह भी निकल जाती है. इसीलिए ऐसी पोस्ट को देखने के बाद भी पीआईबी ने फैक्ट चेक के जरिये इस बात की सच्चाई के बारे में पता लगाया है.
पीआईबी द्वारा इस पोस्ट के बारे में सच्चाई का पता लगाया गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “Yojna 4u नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा सोशल मीडिया पर पैन कार्ड धारक महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से 10000 रुपए मिलने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं के पास पैन कार्ड उपलब्ध है, उन्हें केंद्र सरकार 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है.”
दावा है बिल्कुल फर्जी
पीआईबी द्वारा इस बारे में फैक्ट चेक करके पता लगाया गया तो ये दवा पूरी तरह से फर्जी निकला. आप लोगों को बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है.इसके अलावा सरकार ने गुजारिश की है कि कोई भी ऐसी झूठी खबरों को शेयर ना करें और सिर्फ सरकारी वेबसाइट पर ही भरोसा करें.
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास में ऐसा कोई वायरल मैसेज आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही ऐसे कोई भी मैसेज किसी को शेयर ना करें. इसके साथ ही आप ऐसी वायरल खबरों का फैक्ट चेक करा सकते है. इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल लिंक factcheck.pib.gov.in पर जाना होगा. इसके अलावा आप व्हाट्सप्प नंबर +918799711259 या ईमेल [email protected] पर वीडियो भी भेज सकते है.