मल्टीप्लेक्स और थियेटर्स के मालिक फिलहाल पुष्पा को टाटा करने के मूड में नहीं दिख रहे । वहीं पुष्पा के कलेक्शन को देखकर फिल्मी पंडितों का भी दिमाग चकरा गया होगा जिन्होंने इस फिल्म को एक औसत फिल्म मानकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज लोगों का दिल जीतने का मौका किसी भी तरह से नहीं छोड़ रही है। इस फिल्म ने 8वें हफ्ते में भी शानदार कमाई करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। पुष्पा ने बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न का रिकॉर्ड तोड़ने का काम इस हफ्ते की कमाई से किया है।
पुष्पा ने 8वें हफ्ते में 3.23 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के चलते वो बाहुबली 2 को पीछे करने में सफल रही है। इस फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, 8वें हफ्ते में तन्हाजी – द अनसंग वॉरियर ने 1.25 करोड़ रुपये, 3 इडियट्स ने 1.24 करोड़ रुपये, पद्मावत ने 1.16 करोड़ रुपये, अंधाधुन ने 1.12 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके अलावा दो फिल्म भी हाल ही में रिलीज हुई हैं एक का नाम है बधाई दो और दूसरी गहराइयां। एक फिल्म को थिएटर पर रिलीज किया गया है तो एक को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है। ऐसे में पुष्पा को कॉम्पिटिशन देने के लिए ये दोनों फिल्में सामने आ खड़ी हुई हैं।
लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पुष्पा को लेकर अब भी दर्शकों का प्यार कम नहीं हुआ है लिहाजा इन दोनों ही फिल्मों से पुष्पा की कमाई पर कोई खास असर नहीं देखने को मिलेगा।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई थी, लेकिन इस फिल्म का जादू अभी भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। एक साथ 5 भाषाओं में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने हिंदी में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके सभी को हैरान कर दिया था। कमाल की बात ये है कि ओटीटी पर आ चुकी ये फिल्म अभी भी जहां कहीं भी थिएटर्स में चल रही है वहां जमकर कमाई कर रही है।
ओटीटी पर रिलीज का नहीं पड़ा असर
मेकर्स को लग रहा था कि पुष्पा को ओटीटी पर रिलीज करने पर उसकी कमाई में गिरावट आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ अभी भी जिन स्क्रीन्स पर पुष्पा दिखाई जा रही है वहां नई फिल्म के मुकाबले पुष्पा का कलेक्शन अच्छा ही आ रहा है।
ऐसे में जो जल्वा पुष्पा ने हिंदी बेल्ट में दिखाया है उसे देखने के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गजों को भी पुष्पा को टक्कर देने वाली फिल्मों का निर्माण करना होगा ताकि वो ये साबित कर सके कि अभी भी बॉलीवुड में कहानियों में दम है जिसे दर्शक देखने के लिए खींचे चले आते हैं।