खतरों के खिलाड़ी 12′ में ये कंटेस्टेंट वसूल रहा है सबसे मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Ranjana Pandey
2 Min Read

टीवी के चर्चित रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ जल्द ही टेलीविज़न पर दस्तक देने वाला है। शो की शूटिंग केपटाउन में हो रही है। जिसके लिए मशहूर स्टार्स रुबीना दिलैक  अनेरी वजानी  सृति झा  जन्नत जुबैर, शिवांगी जोशी, फैजल शेख, निशांत भट्ट एवं प्रतीक सहजपाल निरंतर मेहनत कर रहे हैं।

वही इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में सबसे अधिक फीस रुबीना दिलैक को प्राप्त हो रही है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की हाईएस्ट पेड प्रतियोगी की लिस्ट में सम्मिलित हैं। रुबीना को एक सप्ताह के लिए 10 से 15 लाख रुपये अदा किये जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्नत जुबैर ‘खतरों के खिलाड़ी’ में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले सेलेब्स में से एक हैं। दावा किया गया है कि वह हर एपिसोड के लिए 18 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं। इस बार जन्नत के अलावा शो में सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख भी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। वह इस शो के एक एपिसोड के लिए 17 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।

रुबीना दिलैक ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के सेट पर एक से बढ़कर एक पोज देने से भी पीछे नहीं हट रही हैं। तस्वीरों में रुबीना का अंदाज देखने लायक होता है। आपको बता दें कि रुबीना दिलैक  ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकी हैं। उन्होंने राहुव वैद्य को मात देते हुए सलमान खान के शो की ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की थी। वही अब ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फैंस को शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *