पिछले दिनों रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ धूम मचा रही है। इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स लोगों के दिलो-दिमाग में छाए हुए है। इसके गानों के हुक स्टेप्स पर लोग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। हर कोई इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।
पुष्पा के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं…’ का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है। इन दिनों देशभर में बोर्ड की परीक्षाए चल रही है। एक 10वीं के छात्र पर पुष्पा का ऐसा बुखार चढ़ा कि उसने अपनी परीक्षा की आंसर शीट पर फिल्म का डायलॉग ही लिख डाला। यह देखकर शिक्षक भी चौंक गए। अब यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
‘पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं’
दसवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने की जगह अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ ही लिख डाला। डायलॉग की तर्ज पर छात्र ने अपनी आंसर शीट पर लिखा, ‘पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं’। अब आंसर शीट की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अब ये तो आप भी जानते ही हैैं कि 10वीं क्लास यानी की बोर्ड की परीक्षा और इस परीक्षा का प्रेशर भला किस बच्चे को नहीं होता हैं। चाहे बच्चा पढ़ने में होशियार भी हो तब भी उस पर इस परीक्षा का प्रेशर तो आता ही हैं लेकिन इस बच्चे ने अपनी आंसर शीट पर कुछ ऐसा लिख दिया हैं। जो कि अब चर्चा का विषय बनने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
बच्चे की आंसर शीट पर ये सब देखने के बाद अब किसी भी टीचर का दिमाग तो खराब होगा ही लेकिन जब कोई और इसे पढ़ेगा तो वह इस पर हंसेगा जरुर। हालांकि अभी तक इस बात पर कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है।
पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है आंसर शीट
बताया जा रहा है कि यह मामला पश्चिम बंगाल का हैं। हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर केवल इस आसंर शीट की फोटो ही वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, सफेद शीट पर लिखा हुआ आप देख सकते हैं ‘पुष्पा, पुष्पा राज! अपुन लिखेगा नहीं।’
बता दें कि कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ता आंसर शीट को मजाक के रूप में साझा कर रहे हैं। कई अन्य लोगों ने अपने भविष्य खराब करने के लिए छात्र की आलोचना की।
बिहार में भी सामने आया था मामला
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार की जब किसी ने आंसर शीट पर ऐसा लिखा है। पहले भी परीक्षा के छात्र सवाल के जवाब की जगह पर उटपटांग पहले भी लिखते आए है। इससे पहले बिहार में भी एक मामला सामने आया था जब एक छात्रा ने कॉपी में लिखा था- ‘सर, मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे पिता जी मेरी शादी कर देंगे’। अब पुष्पा फिल्म का डायलॉग लिखा है।