आप ऊपर जो तस्वीर देख रहे हैं उसमें बीते जमाने की एक ऐसी खूबसूरत सुपरस्टार बैठी हुई है जिसकी गिनती हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत हीरोइन में होती थी। उस जमाने से लेकर आज भी इस हीरोइन को ही सबसे ज्यादा खूबसूरत माना जाता है। फिर तो आप पहचान ही गए होंगे कि यह सुपरस्टार कौन है? जरा सोच कर अपने दिमाग पर जोर डालिए। चलिए हम आपको एक हिंट दे रहे हैं। यह खूबसूरत सी अदाकारा दो दशक तक फिल्म फिल्मी पर्दे पर राज करती रही थी। इस खूबसूरत एक्ट्रेस का 40 से लेकर 50 और 60 के दशक तक काफी दबदबा रहा था। निर्माता-निर्देशक की तो बात छोड़ दीजिए बड़े बड़े हीरो किशोर कुमार से लेकर भारत भूषण, प्रेमनाथ और यहां तक कि दिलीप कुमार भी इस एक्ट्रेस को अपना हमसफर बनाना चाहते थे।
इस तस्वीर में जो एक्ट्रेस रिश्तेदारों के साथ जमीन पर बैठी हुई खाना खा रही हैं, वह दरअसल बीते जमाने की मशहूर अदाकारा मधुबाला (Madhubala) हैं। इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की मधुबाला (Madhubala throwback photos) की यह तस्वीर किसी फंक्शन की है। 14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला का बचपन का नाम मुमताज जहान बेगन दहलवी था। मधुबाला के 10 और भाई-बहनों में से चार की बचपन में ही मौत हो गई थी। अपने सभी भाई-बहनों में मुमताज (Madhubala) पांचवे नंबर पर थीं। कहा जाता है कि मधुबाला जब पैदा हुई थीं तो उनके हार्ट में प्रोब्लम थी, जिसका उस दौर में कोई इलाज नहीं था। बाद में उसी दिल की बीमारी ने मधुबाला की जान ली थी।
मधुबाला का परिवार एकदम रूढ़िवादी था। इसलिए मधुबाला या उनकी बहनों को पढ़ने लिखने की आजादी नहीं थी। हालांकि बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक रखने वाली मधुबाला फिल्मों के अपने पसंदीदा सीन्स को मां आयशा बेगम के सामने प्ले करती थीं। जहां मधुबाला हीरोइन बनने का सपना पाले हुए थीं, वहीं उनके पिता इसके सख्त खिलाफ थे।
लेकिन समय रहते मधुबाला के पिता को नौकरी से निकाल दिया गया और फिर मधुबाला (Madhubala) को मजबूरन ऑल इंडियो रेडियो में नौकरी करनी पड़ी। मधुबाला को 1942 में फिल्म ‘बसंत’ में एक छोटा सा रोल मिला। जिसके लिए उन्हें तब 150 रुपये की फीस मिली। बाद में मधुबाला ने 1944 में आई ‘मुमताज महल’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। यह फिल्म उन्होंने “बेबी मुमताज” के नाम से साइन की थी। देखते ही देखते मधुबाला (Madhubala throwback photos) सबकी नजरों में समा गईं और उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में कीं। मधुबाला का 1969 में दिल की बीमारी के कारण ही निधन हुआ था।