IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही थी. इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला गया. इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया.
भारत को मैच जिताने में सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान विराट कोहली का बड़ा हाथ रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला जीत लिया और सीरीज पर कब्जा कर लिया.
IND vs AUSऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने जबरदस्त तरीके से हाफ सेंचुरी लगाई. कैमरन ग्रीन ने बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए. उनके साथी खिलाड़ी टीम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
एक समय पर ऐसा महसूस हो रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन के स्कोर को आसानी से पार कर लेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाया. इसके साथ ही भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए.
IND vs AUSसूर्या और विराट के दम पर जीती भारत
इस T20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से मिस्टर 360 के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. दोनों खिलाड़ी इस जीत के हीरो रहे.
सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली.
यह स्कोर बनाने के लिए उन्होंने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद ली. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला जीत लिया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया.
कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा कर लिया.