IND vs AUS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर खेल में वापसी की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में रोमांचक तरीके से हराया. लेकिन पहला मुकाबला भारत हार चुकी है. रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में इस सीरीज के विजेता का फैसला हो जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में दूसरा T20 मुकाबला 8-8 ओवर का ही खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल की बदौलत टीम को जीत मिली. लेकिन एक गेंदबाज है जो लगातार अपने प्रदर्शन से भारतीय फैंस को नाराज कर रहा है. टीम इंडिया में लगातार मिल रहे मौकों को भी गंवा रहा यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा है.
IND vs AUS: टीम पर बोझ बन रहा है यह गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. एक बार फिर वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने फ्लॉप नजर आए. इस T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंने काफी ज्यादा रन दिए थे और हाल ही में हुए एशिया कप के दौरान भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल ने केवल एक ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 12 की इकोनामी से एक ओवर में ही 12 रन दे दिए. इस ओवर के खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें दूसरा ओवर डालने के लिए दिया ही नहीं.
IND vs AUS: बाकी स्पिनर्स ने किया कमाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल के अलावा बाकी सभी स्पिनर्स गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्म किया. अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जंपा ने 2 ओवर में 16 रन देकर तीन भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इन दोनों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन यूज़वेंद्र चहल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
IND vs AUS: पहले मुकाबले में भी दिए थे रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भी यूज़वेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए थे. पहले मुकाबले में चहल ने 3.2 ओवर गेंदबाजी के दौरान ही 42 रन देकर केवल एक विकेट लिया था.
इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल ने एशिया कप के दौरान चार मुकाबले खेले थे. एशिया कप के दौरान यूज़वेंद्र चहल ने 7.93 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे और 4 विकेट लेने में कामयाब हुए थे. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में ही काफी खराब प्रदर्शन किया और जमकर रन लुटाए.