IND VS SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो कुछ भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। अब भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी चोटिल हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला t20 मैच तिरुवनंतपुरम में आज शाम को खेला जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है। भारतीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा चोटिल हो जाने के कारण बेंगलुरु में स्थित एनसीए मे चले गए है उनके अलावा हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी किसी काम से एनसीए गए हैं।
इन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर होने की वजह से कुछ नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दी गई है। इनसे पहले मोहम्मद शमी कोरोना के चलते टीम से बाहर हैं तो उनकी जगह उमेश यादव को टीम में रखा गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में वह काफी महंगे साबित हुए थे।
ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा दोनों ही टीम में नहीं है तो शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शाहबाज अहमद आईपीएल में बेंगलुरु की तरफ से खेलते है। शाहबाज अहमद का आईपीएल और फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है।
इन सबके अलावा श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह भी भारतीय टीम का हिस्सा है। इन सभी खिलाड़ियों की मदद से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह T20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद में 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज भी खेलने वाली है।
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और शाहबाज अहमद।