IND vs SA : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच t20 सीरीज खत्म होने के बाद में 6 अक्टूबर को ODI सीरीज (IND vs SA) भी शुरू हो गई है जिसका पहला ही मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। बारिश हो जाने की वजह से मैच करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुआ जिसके बाद में मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया। शुरू में खेलने आई साउथ अफ्रीका की टीम ने 40 ओवर में भारतीय टीम को 250 रन का लक्ष्य दिया लेकिन भारतीय टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 9 रनों से हार गई।
IND vs SA : भारतीय टीम को लगे शुरुआती झटके
250 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम शुरू से ही लड़खड़ा रही थी। ओपनिंग करने आए शुभ्मन गिल और कप्तान शिखर धवन ने कुछ अच्छा नहीं कर पाए और जल्दी भी क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन मात्र 4 रन बना पाए तो शुभ्मन गिल भी 3 रन ही बना पाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज गायकवाड भी काफी गेंदे खा गए और 19 रन ही बनाए चौथे नंबर के बल्लेबाज इशान किशन ने भी मात्र 20 रन बनाए। इसलिए भारत के टॉप 4 बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और भारतीय टीम मुश्किलों में आ गई।
IND vs SA : मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने गेम को बचाया
इनके बाद में संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी डटकर पारी खेली। श्रेयस अय्यर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 37 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि संजू सैमसन आखिरी ओवर तक खेलते रहे और 63 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई और 33 रन बनाए।
IND vs SA : आखिरी ओवर में बढ़ा रोमांच
संजू सैमसन आखिरी ओवर तक डटे रहे। अंतिम दो ओवरों में मात्र 37 रनों की जरूरत थी लेकिन 39वे ओवर में आवेश खान ने 5 गेंद खराब करके सिर्फ 2 रन ही बनाएं और ओवर की 5वी गेंद पर आउट हो गए। एक नो बॉल तथा एक चौके की मदद से भारतीय टीम ने उस ओवर में 7 रन बनाए। अंतिम ओवर में 30 रन चाहिए थे और क्रीज पर संजू सैमसन थे। पहली गेंद वाइड, दूसरी पर छक्का तीसरी और चौथी पर चौके लगाने के बाद 5वी गेंद डॉट गई। अब अंतिम दो गेंदों में 15 रन चाहिए थे लेकिन इनमें सिर्फ 5 रन ही बने। और भारतीय टीम यह मैच 9 रन से गवा बैठी।