IND vs SA: इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, घातक गेंदबाजी के आगे अफ्रीका के बल्लेबाज हुए पस्त

Durga Pratap
3 Min Read

IND vs SA: शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हरा दिया है. साउथ अफ्रीका से वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है और यह जीत एकतरफा रही है.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका को 99 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत ने इस आसान से लक्ष्य को 19.1 ओवर मे हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

IND vs SA: शुभमन और श्रेयस ने दिखाया कमाल

100 रनों के लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया. उनके बाद आए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी एक और आतिशी पारी खेली.

IND vs SA

सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन कुछ कमाल नहीं कर पाए. लेकिन बाद में शुभ्मन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया और 49 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए. इसके बाद वह आउट हो गए.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका हुई 99 पर ऑलआउट

भारतीय टीम ने शुरुआती मुकाबला हारने के बाद अपनी फॉर्म में वापसी की और लगातार दो मुकाबले जीते और इस तरह उन्होंने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया. आखिरी और निर्णायक मुकाबले में बारिश ने थोड़ा खलल पैदा किया लेकिन बाद में भारत में साउथ अफ्रीका को पस्त करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के आधी टीम 66 रन बनाकर आउट हो चुकी थी. इसके बाद फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने आकर बाकी बचे बल्लेबाजों को एक ही झटके में पवेलियन भेज दिया.

IND vs SA: कुलदीप यादव ने दिखाया अपना जादू

भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने अपने 4.1 ओवर गेंदबाजी में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए.

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का पहला विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया था. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जानेमन मलान और रिजा हेंड्रिक्स का विकेट लिया जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में आ गई. इस दौरान मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट लिए. जबकि इन बची खुची टीम को कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर चलता किया.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *