IND vs SL: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय काफी खराब फॉर्म का शिकार हो रहे हैं. फिलहाल कुछ मैचों से उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकल रहे हैं. 4 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. खराब फॉर्म के कारण श्रीलंका के साथ होने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम से बाहर कर सकते हैं. ऋषभ पंत की जगह एक स्टार खिलाड़ी को जगह मिल सकती है, जो फिलहाल काफी अच्छी फॉर्म में चल रहा है.
ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन
जिस तरह ऋषभ पंत क्रिकेट की दुनिया में मशहूर हैं, वह उस तरह से प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. वह ज्यादा समय तक क्रीज पर टिकने में भी नाकामयाब साबित हो रहे हैं. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद ऋषभ पंत पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जिम्मेदारी आ गई थी.
लेकिन वह नाम के अनुरूप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने 12 गेंदों पर सिर्फ 14 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए. एक खराब शॉट के कारण उन्हें आउट होना पड़ा. जिस वजह से भारत बीच में ही लटक गई और पाकिस्तान से मुकाबला हारना पड़ा. खराब फॉर्म के चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर किया जा सकता है.
ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह
एशिया कप के सुपर 4 में एंट्री करने के बाद भारत पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी है. अब आगे के दो मुकाबले भारत को जीतना जरूरी है ताकि वह फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना सके. आज श्रीलंका के साथ होने वाला मैच भी भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह मैच भारत के लिए जीतना जरूरी है.
कप्तान रोहित शर्मा कोई भी गलती ना दोहराते हुए दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल कर सकते है. दिनेश कार्तिक एक शानदार विकेटकीपर होने के साथ मैच फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं.
भारत को जिताए कई मैच
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दौरे पर एक मैच फिनिशर की भूमिका अदा की है. दिनेश कार्तिक को डेथ ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने 49 T20 इंटरनेशनल मैचों में 592 रन बनाए हैं.