IND vs SL : दोस्तों एशिया कप के मुकाबले चल रहे हैं और इस बीच भारत और श्रीलंका का मैच खेला गया जो कि भारत को जीतना बहुत जरूरी था। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इस वजह से भारतीय टीम यह मैच गंवा बैठी और एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने कुछ दम नही दिखाया। पिछली 2 पारियों के हीरो विराट कोहली भी जीरो पर आउट हो गए।
IND vs SL : फैंस है काफी नाराज
श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा लेकिन शुरू में ही केएल राहुल अंपायर के गलत फैसले का शिकार हो गए और पवेलियन लौट गए उनके बाद में आए रन मशीन विराट कोहली भी आज कोई कारनामा नहीं कर सके तथा शून्य रन बनाकर आउट हो गए। एक तरफ रोहित शर्मा काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरी तरफ विकेट गिरते जा रहे थे।
IND vs SL : रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
विराट कोहली और केएल राहुल के आउट हो जाने के बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू रखा तथा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव को थोड़ा संभलकर खेलने को कहा। रोहित शर्मा ने मात्र 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल है। ऐसी कप्तानी पारी की वजह से भारतीय टीम 173 रन बनाने में सफल हुई।
IND vs SL : भारतीय टीम हुई एशिया कप से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ खेला जाने वाला यह मैच भारत को जीतना काफी जरूरी था लेकिन भारतीय टीम यह मैच नहीं बचा सके और श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारत का यह टारगेट हासिल कर लिया। आखिरी ओवरों में गेंदबाजी सही नहीं रही जिसकी वजह से श्रीलंका के बल्लेबाजों ने रन बना लिए और भारत को एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया। भारत की इस हार की वजह से भारतीय फैंस काफी नाराज है।