IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है और इस सीरीज में भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया है. हालांकि तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन की पारी खेली. इस पारी के लिए सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका को पहले ही चेतावनी दे दी थी. आपको बता दे, भारत तो दूसरा मुकाबला 16 रन से हार गया था. इसके बाद मिस्टर 360 ने ट्वीट किया था, “ग्रेट फाइट टुनाइट और राम राजकोट में बाउंस बैक करेंगे.”
खिलाड़ी ने अपने ट्वीट के अनुसार तीसरे मुकाबले में बाउंस बैक कर दिखाया. तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके लगाए. साल 2022 फोन के लिए बहुत अच्छा रहा था तो नया साल 2023 उनके लिए काफी बेहतरीन होगा. इसके साथ ही उन्होंने T20दूसरा सबसे तेज शतक लगा दिया है. अब वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पीछे हैं. उन्होंने लोकेश राहुल और पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.
IND vs SL : सूर्यकुमार ने बनाये 51 गेंदों में 112 रन
तीसरा T20 मुकाबले की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 112 रन, शुभ्मन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने अपने डेब्यू मैच में 16 गेंदों में 35 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इन खिलाड़ियों के दम पर भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर श्रीलंका को 229 रन का विशाल लक्ष्य दिया.
इतना बड़ा लक्ष्य होने के कारण श्रीलंका की टीम शुरू से ही दबाव में थी और भारतीय गेंदबाजों ने उन पर शानदार गेंदबाजी से अधिक दबाव बना दिया. इस कारण श्रीलंका के 16.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. तीन T20 मैचो की इस सीरीज को हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने 2-1 से अपने नाम कर लिया और भारतीय फैंस को नए साल का तोहफा दिया है.