IND VS SL : अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 2 रन चूके सूर्यकुमार यादव

Durga Pratap
3 Min Read

IND VS SL : भारत और श्रीलंका के बीच के समय टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले टी-20 मैच के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. लेकिन अगर वह 2 रन और बना लेते तो टी-20 क्रिकेट में उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाता. इस दौरान सूर्यकुमार यादव चमिका करुणारत्ने की गेंद पर भानुका राजपक्षे के हाथों कैच आउट हो गए.

IND VS SL : छक्का मारने के चक्कर में हुए आउट

इस दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपना फेवरेट सिग्नेचर शॉट स्कूप खेलकर छक्का मारना चाहते थे. लेकिन वे थोड़ा सा छू गया और बॉल उछलकर भानुका राजपक्षे के हाथों में चली गई. इस दौरान भानुका ने कोई गलती ना करते हुए कैच लपक लिया और सूर्यकुमार को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा नुकसान हो गया.

IND VS SL : 2 रन बनाते ही टूट जाता इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में 7 रन बनाए और इसके साथ ही उनके नाम T20 इंटरनेशनल में 1415 रन हो गए हैं. इस मुकाबले में 2 रन और बना लेते तो सूर्यकुमार यादव पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ देते. अफरीदी ने T20 इंटरनेशनल की 99 पारियों में 1416 रन बनाए हैं. इस तरह शाहिद अफरीदी इस मामले में 58 वें नंबर पर हैं तो सूर्यकुमार यादव 57 में नंबर पर पहुंच चुके हैं. यह सूर्यकुमार यादव का 43 वां टी20 मैच था. पिछले साल 2022 में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

IND VS SL : विराट कोहली के नाम है रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव 1500 बना लेते हैं, तो वह 10 स्थान की छलांग लगाकर 48 वें स्थान पर पहुंच जाएंगे. अभी 48 वें स्थान पर बांग्लादेश के मुशफिकुर रहमान है. इस बल्लेबाज ने 102 T20 पारियों में 1500 रन बनाए हैं. लेकिन आपको बता दें कि अब तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है.

विराट कोहली ने 115 पारियों में 4008 रन बनाये है. इसके साथ ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी विराट कोहली है. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 148 मैचों में 3853 रन बनाए है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *