Polluted Country in the world : हाल ही में ग्लोबल रेट में दुनिया के सबसे प्रदूषित देश देखे गए थे जिसमें पाया गया कि साल 2022 में भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश रहा है. यदि साल 2021 की बात करें तो भारत पांचवें नंबर पर था. फिलहाल प्रदूषण स्तर में PM 2.5 की कमी आई है. चिंता की बात यह भी है कि w.h.o. यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की सेफ लाइन से यह अभी भी ज्यादा है. हवा में प्रदूषण की जांच करने के लिए आइक्यू एयर की रिपोर्ट जारी की गई थी. जिसमें लगभग 131 देशों के डाटा को मॉनिटर किया गया और उसमें 20 दुनिया के सबसे प्रदुषित देश देखे गए थे. 20 प्रदूषित शहरों में 14 शहर भारतीय थे और एक शहर अफ्रीकी देश का था. इसमें 19 शहर एशिया के ही हैं.
नई दिल्ली नहीं रही सबसे ज्यादा प्रदूषित
अब तक हमेशा हमने यही सुना था कि नई दिल्ली भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषित राज्य है लेकिन इस साल जब IQ टेस्ट किया गया तो उन्होंने पाया कि नई दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित नहीं है इस सूची के अनुसार नई दिल्ली चौथे स्थान पर है आठवें स्थान पर एक अफ्रीकी देश आता है. क्योंकि इस बार यह लिस्ट दो भागों में विभाजित करके टेस्ट की गई थी.
अगर दोनों भागों के अनुसार देखा जाए तो नई दिल्ली अब दूसरे नंबर पर आती है. जहां एक ओर नई दिल्ली प्रदूषित हो रही है वही एनसीआर में काफी सुधार आ रहा है गुरुग्राम, गाजियाबाद फरीदाबाद, नोएडा के प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट देखी गई है. लेकिन दिल्ली में बहुत कम सुधारा पाया है इन शहरों में वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा देखा जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को फेफड़े संबंधी समस्याएं भी हो रही है जहां एक ओर बच्चों को कफ की समस्या बनती है वहीं दूसरी और बुजुर्ग स्वास्थ्य संबंधी बढ़ती समस्याओं की वजह से काफी परेशान रहने लगे हैं
आगरा में हुआ सबसे ज्यादा सुधार
अगर भारत की बात की जाए तो प्रदूषित शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर उत्तर प्रदेश के हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले साल आगरा में सबसे ज्यादा प्रदूषण मिला था. लेकिन इस साल 55 परसेंट सुधार के साथ आगरा ने प्रदूषण के मामले में काफी सफलता हासिल की है. साल 2021 के बीच आगरा में उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रदूषण पाया गया था लेकिन इस बार यह आंकड़ा काफी कम रहा था.
Read More :
मिर्जापुर के मुन्ना भैया की बहन दिखने में लगती है काफी हॉट, देखिए तस्वीरें