94वां ऑस्कर नॉमिनेशन के अनाउंसमेंट की आज लाइव स्ट्रीमिंग की गई, जिसे ट्रेसी एलिस रॉस और एक्टर-कॉमेडियन लेस्ली जॉर्डन ने किया स्ट्रीम किया। सोशल मीडिया पर सुबह से ही फैंस के बीच चर्चा चल रही थी कि साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की फिल्में सूर्या की ‘जय भीम’ और मोहनलाल की ‘मराक्कर’ नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना सकती हैं।
हालांकि, ये फिल्में नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं। लेकिन इन सबको पीछे छोड़ इंडियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘राइटिंग विथ फायर’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में 94वें एकेडमी अवॉर्डिस में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
दुनिया के पॉपयुलर अवॉर्ड्स में से एक एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का एलान हो चुका है। ‘राइटिंग विथ फायर’ ने 2022 के ऑस्कर अवॉर्ड्स की आखिरी नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
True story – your Documentary Feature nominees are… #Oscar pic.twitter.com/wCvJ0Ao6Jr
— The Academy (@TheAcademy) February 8, 2022
ट्रेसी एलिस रॉस और लेसली जॉर्डन ने मंगलवार, 8 जनवरी की शाम को ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की नॉमिनेशन लिस्ट को जारी किया है जिसमें राइटिंग विथ फायर’ को भी जगह दी गई है।
‘राइटिंग विथ फायर’ के साथ इस मुकाबले में ‘एसेनशन’, ‘अटिका’, ‘फ्ली’ और ‘समर ऑफ सोल’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।