India vs Australia 2023:कंगारू टीम का सबसे बड़ा काल बनेगा ये खूंखार खिलाड़ी, गावस्कर ने बताया चौंकाने वाला नाम

Smina Sumra
2 Min Read

India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs Australia, 2023) में टीम इंडिया का एक खूंखार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेगा। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के उस खिलाड़ी का नाम बता कर तहलका मचा दिया है।

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) के दौरान मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए प्रभाव डालने वाले प्लेयर के साथ गेम चेंजर भी साबित होंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से सीरीज जीत के साथ खिताब बरकरार रखा था। अब शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2023) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच होगा।

गावस्कर ने पांड्या (India vs Australia 2023) की नेतृत्व क्षमता की काफी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘ एक कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के बाकी सदस्यों के साथ अच्छे संबंध रखते हैं। हो सकता है कि वह जिस तरह से प्लेयर्स को संभालते हैं, उससे खिलाड़ियों को बेहतर एहसास होता है।’

गावस्कर (Sunil Gavaskar Statement) ने आगे यह भी कहा कि, ‘मैं Gujarat Titans के लिए टी20 स्तर पर उनकी कप्तानी (Hardik Pandya) से बहुत ही प्रभावित हूं और भारत के लिए जब वह (Hardik Pandya) टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि अगर वह (India vs Australia 2023) मुंबई में पहला मैच जीतते हैं, तो 2023 में विश्व कप खत्म होने के बाद कप्तान के रूप में हम उन्हें देख सकते हैं।’ (Source – IANS)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *