Unidentified flying object 19 नवम्बर 2023 को इम्फाल एयरपोर्ट देखा गया है। UFO का पूरा मतलब unidentified flying object होता है। और हिंदी में इसको उड़ान तस्करी भी कह सकते है। जब भारत एयर फाॅर्स को इस के बारे में किसी सिविल नागरिक से जानकारी परापित हुई तो इंडिया एयर फाॅर्स ने तुंरत राफेल जेट्स को इस के पीछे भेजा। यह फाइट जेट्स लगातार UFO की खोज में लगे हुए है। लेकिन राफेल के राडार पर कोई अनजान विमान या यान नहीं दिखा।
unidentified flying object
फाइट जेट्स के पायलट का कहना है की उनसे आसमान में अब तक कोई भी ऐसी चीज नहीं देखी जिस को देख कर लग सके की यह कोई UFO या कोई एलियन शिप हो सकता है। ऐसा मतना जाता है कि UFO दूसरी दुनिया से आते है। कुछ लोगो का माना है की जह एक एलेनशिप होता है। लेकिन एयर इंडिया फाॅर्स इसको कोई एलेनशिप नहीं मानती।
अभी तक यूएफओ के अस्तित्व को साबित करने वाले पुख़्ता सबूत नहीं पाए गए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही यूएफओ का अस्तित्व फिलहाल साबित नहीं हुआ हो हमें ऐसी संभावनाओं को सिरे से ख़ारिज नहीं करना चाहिए। (Unidentified flying object)
कब देखा गया एलियन शिप
एयर फाॅर्स ने अपनी जानकारी में बताइए है की इम्फाल एयरपोर्ट से विजुअल इनपुट्स आए थे। उनने बताइए है शाम को 4 वजे के करीब UFO एयर फीलड से पश्चिम दिशा को और जाते हुआ दिखाई दिए थे। एयर फाॅर्स ने कहा की जब हमने सर्च किया तो हमें वहा कुछ भी दिखाई दिया। मणिपुर की सीमा नागालैंड, मिजोरम और असम से लगता है. इसके अलावा उसकी सीमा पूर्व की तरफ म्यांमार से जुड़ती है।
सबसे से पहले एलियन शिप
24 जून 1947 को पहली बार अमेरिका ने पहली बार UFO को देखा गए था। उस समय यह दवा किया गया था की 9 UFO को एक साथ उड़ते हुए देखा गया था। लेकिन जब उनकी खोज सुरु की गयी तो बह कहा चले गए आज तक इस बात का नहीं पता चला पाइए। इस घटना के वजह से हर साल 24 जून और 2 जुलाई को विश्व UFO डे मनाया जाता है। (Unidentified flying object)
Must read :इम्फाल में दिखा एलियन शिप, एयरफोर्स ने दी जानकारी देखे गए 2 Unidentified flying object