Indian Railway : यह तो आप सभी जानते हैं कि ट्रेन में सफर करना लोगों की निजी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। यहां तक कि कई बार बुजुर्गों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक फैसला लिया गया है, जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्गों को किराये में भारी छूट देने का फैसला हुआ है। आइए हम आपको बताते हैं कि पूरी बात क्या है?
हाल ही में रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आज़ से कुछ सालों पहले भी एक ऐसा फैसला लिया गया था, जिस पर सीनियर सिटीजन को टिकट के किराए में छूट दी जाती थी। लेकिन कुछ समय बाद यह सुविधा बंद कर दी गई थी, लेकिन एक बार फिर से यह फैसला लिया गया है कि 60 वर्षीय पुरुष और 58 वर्षीय महिलाओं को टिकट में भारी छूट दी जाएगी।
Indian Railway : समिति ने किया आग्रह
हाल ही में संसद में यह प्रस्ताव रखा गया था। इंडियन रेलवे की संसद समिति ने सरकार से यह अनुरोध किया है कि सीनियर सिटीजन को रेलवे की तरफ से छूट दी जाए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद राधा मोहन सिंह ने रेल मिनिस्ट्री से अनुरोध किया कि वह इस पूरे मामले को गंभीरता से विचार विमर्श कर इस प्रस्ताव को पास करें।
आप सभी जानते हैं कि इन दिनों कोरोना की परेशानी लगभग दूर हो चुकी है। जिस वजह से लोग अपना सामान्य तरीके से जीवन जीना शुरू कर चुके हैं। समिति का ऐसा कहना है कि स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास में विचार किया जाए ताकि जरूरतमंद और कमजोर लोगों को इस सुविधा का भरपूर लाभ मिले और वह अपना सफर आसानी से तय कर पाए।
Indian Railway : पहले मिलती थी छूट
देखा जाए तो रेलवे में 2020 से पहले कई सारी छूट लोगों को दी थी जैसे कि महिलाओं के किराए में 50 फ़ीसदी और पुरुषों के किराए में 40 फ़ीसदी छूट दी जाती थी। छूट का लाभ उन लोगों को ही मिल सकता है, जिन महिलाओं की उम्र 58 वर्ष और पुरुषों की उम्र 60 वर्ष हो चुकी हो। लेकिन देखा जाए तो जब कोरोना की जैसी महामारी सामने आई तो यह छूट बुजुर्गों को देना बंद हो गई थी, जिस वजह से एक बार फिर इस मामले पर विचार किया गया है।