Indian Railway : भारत जैसे देश में हर रोज हजारों लाखों लोग रेल यात्रा करते हैं और उन्हें यह आरामदायक भी लगता है. आज के समय में भी लंबी दूरी की यात्रा करने हेतु लोग रेलवे यात्रा को ही प्राथमिकता देते हैं. आपको पता ही होगा कि भारत में कई रेलवे रूट ऐसे हैं जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए जाने जाते हैं.
इन रेलवे रूट पर यात्रा करने में आपको 2 से 3 दिन का समय भी लग जाता है. लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत के उस रेलवे रूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद देश का सबसे छोटा रेलवे रूट होगा. लेकिन फिर भी यहां पर ट्रेन रोकी जाती है और इसका किराया जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
आप लोगों की उत्सुकता को कम करते हुए हम बता देते हैं कि यह देश का सबसे छोटा रेलवे रूट नागपुर से लेकर अजनी तक का है और इस रेलवे रूट की दूरी मात्र 3 किलोमीटर की है. इस रेलवे रूट पर पूरा करने में मात्र 5 से 8 मिनट का समय लगता है. लेकिन अगर आप इसके किराए के बारे में जानेंगे तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. आपको बता दें कि 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए आपको 300 किलोमीटर की दूरी के बराबर किराया देना पड़ सकता है.
Indian Railway : होश उड़ा देगा किराया
आपको बता दें कि ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग वेबसाइट Goibibo के अनुसार नागपुर स्टेशन से लेकर अजनी रेलवे स्टेशन तक जरा स्लीपर कोच में यात्रा करते हैं तो 175 रुपए टिकट के खर्च करने होंगे. सामान्य श्रेणी की टिकट का खर्च भी 60 रुपए है और अगर आप फर्स्ट क्लास मे यात्रा कर रहे हैं तो आपको इसके लिए 1255 रुपए टिकट के देने होंगे. अब आप यह सोच रहे होंगे कि मात्र 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए कौन एसी श्रेणी में टिकट बुक कराएगा. इसी प्रकार आप railyatri.in वेबसाइट पर जाकर भी इस कम दूरी की यात्रा और उसके महंगे किराये के बारे में जान सकते है.
सामान्य रूप से अगर आप दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की ट्रेन यात्रा करते हैं तो आपको 800 रुपए से लेकर 1100 रुपए तक टिकट खर्चा होगा. लेकिन Goibibo वेबसाइट के अनुसार अगर आप नागपुर से लेकर अजनी तक की 3 किलोमीटर यात्रा विदर्भ एक्सप्रेस से करते हैं तो आपको 1255 रुपए एक टिकट के खर्च करने होंगे.
विदर्भ एक्सप्रेस से यही 3 किलोमीटर की यात्रा करते हैं थर्ड एसी क्लास के लिए 555 रुपए देने होंगे और सेकंड एसी के 760 रुपए देने होंगे. तो वही स्लीपर क्लास के लिए 175 रुपयर आपको खर्च करने होंगे. अगर आप महाराष्ट्र एक्सप्रेस से नागपुर से अजनी तक की 3 किलोमीटर की यात्रा करते है तो आपको स्लिपर क्लास के लिए 145, 3AC के लिए 505 रुपए और 2AC के लिए 710 रुपए देने होंगे.