Indian Railways : लोग रेल में यात्रा करना ज्यादातर पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो यह खबर आपके लिए है। जैसा कि आपको पता है पहले एसी थ्री कोच और एसी थ्री इकोनॉमी कोच का किराया बिल्कुल सामान था लेकिन इस बार सरकार ने एसी थ्री इकोनॉमी कोच के किराये में बदलाव किया है।
Indian Railways : इकोनॉमी कोच के यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे अधिकारियों के द्वारा इस बार एसी थ्री इकोनॉमी कोच के किरायों में बदलाव किया गया। पहले एसी थ्री कोच और एसी थ्री इकोनॉमी के किरायों में जरा सा भी फर्क नहीं था लेकिन इस बार एसी थ्री इकोनॉमी कोच के किराए को कम कर दिया गया है। अगर आप अब एसी थ्री इकोनॉमी कोच में सफर करते हैं तो आपको एसी थ्री कोच के मुकाबले कम किराया देना होगा। साथ ही सरकार ने कहा कि जो लोग टिकट विंडो या ऑनलाइन प्री- बुकिंग करा चुके हैं उनको भी इस नए बदलाव का फायदा होने वाला है।
प्री-बुकिंग करवाने वाले यात्रियों को उनका पैसा वापस दे दिया जाएगा। रेलवे ने पिछले साल ही एक कमर्शियल सर्कुलर जारी किया था इस सर्कुलर के हिसाब से पिछले साल एसी थ्री और एसी थ्री इकोनॉमी कोच का किराया एक जैसा था।
Indian Railways : कंबल और चादर की सुविधा लगी थी मिलने
पहले नियमों के अनुसार एसी थ्री इकोनॉमी कोच वाले यात्रियों को कंबल और चादर की व्यवस्था में नहीं थी लेकिन जब पिछले साल एसी थ्री इकोनॉमी कोच का किराया बढ़ा दिया गया था तो उन्हें कंबल और चादर मिलने लग गये थे। अब फिर एक बार रेलवे अधिकारियों ने नया सर्कुलर जारी किया है जिसके तहत इकोनॉमी कोच का किराया कम कर दिया गया है। एसी 3 कोच में सीटों की संख्या 72 जबकि इकोनॉमी कोच में सीटों की संख्या 80 है जिससे कि इकोनॉमी कोच में सीटों की चौड़ाई थोड़ी सी कम है।
सरकार ने एसी थ्री इकोनॉमी कोच की सुविधा उन यात्रियों के लिए शुरू की थी जोकि एसी कोच का आनंद उठाना चाहते थे लेकिन किराए की परेशानी यात्रियों के सामने आ जाती थी। शुरुआत की बात की जाए तो एसी थ्री इकोनॉमी कोच का किराया एसी 3 कोच से कम था लेकिन पिछले साल इन दोनों के किराये समान कर दिए गये थे। अब फिर एक बार एसी थ्री इकोनॉमी कोच के किराये में बदलाव हुआ है जिससे लोग बहुत खुश है।