इन त्योहारों के मौके चला रहा है भारतीय रेलवे सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल सीजन ट्रैन। बहुत से लोगो को इनका बहुत फ़ायदा होगा तो आइए जानते है कौन-कौन सी ट्रैन चलाई जा रही है ?
ट्रेन नंबर 022 49 पटना नई दिल्ली स्पेशल फेस्टिवल सीजन -ये ट्रेन 11 नवंबर से शुरू होगी और 18 नवंबर तक चलाई जाएगी यह हफ्ते में 3 दिन चलाई जाएगी हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 9:00 चला करेगी और लगभग 12 घंटे की यात्रा के बाद न्यू दिल्ली रात के 9:00 बजे पहुंचा करेंगे ट्रेन में फर्स्ट AC, सेकंड AC, थर्ड AC के कोचेस लगाई जा रहे हैं यह ट्रेन राजधानी की तरह होगी और इस ट्रेन को पांच स्टेशन पर रोका जाएगा।
ट्रेन नंबर 0 22 50 नई दिल्ली स्पेशल फेस्टिवल सीजन -यह ट्रेन 10 नवंबर से 17 नवंबर तक चलाई जाएगी हफ्ते में तीन दिन हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को यह ट्रेन नई दिल्ली से 7:10 पर चला करेगी। 12 घंटे 20 मिनट की यात्रा के बाद यह ट्रेन पटना जंक्शन सुबह 7:30 पर यह ट्रेन पहुंच करेगी। इस ट्रैन में 1st AC कोच, 4 2nd AC वाला कोच, 14th 3rd AC वाले कोच,और एक पैंट्री लगा हुआ रहेगा। अगर इस ट्रेन के रूट की बात करें तो ट्रेन नई दिल्ली से चलने के बाद कानपुर जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन तक चलेगी इस ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
ट्रेन नंबर 04718 वलसाड बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन -यह ट्रेन हफ्ते में एक ही देना हर शुक्रवार वाले दिन वलसाट से दिन में 1:00 चलेगी और बीकानेर यह है ट्रेन 20 घंटे की यात्रा के बाद सुबह 9:00 बजे पहुंच करेगी। 18 स्टेशन पर इस ट्रेन को रोका जाएगा इस ट्रेन में 2 2nd AC वाले कोच, 5 3rd AC वाले कोच, ट्रिपल क्लास वाले कोचेस, 14 जनरल क्लास वाले कोचेस ट्रेन में लगाए जाएंगे और इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।
ट्रेन नंबर 009 523 ओखा दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट फेस्टिवल सीजन – यह ट्रेन हफ्ते में एक बार हर मंगलवार वाले दिन ओखा से सुबह 10:00 बजे चला करेगी 24 घंटे की यात्रा के बाद यह दिल्ली सरायरोहिल्ला सुबह 10:10 पर पहुंच करेगी अगले दिन। अगर इस ट्रेन के कोचेस बारे में बात करें तो जनरल के तीन कोच, स्वीपर के आठ, 3rd AC वाले चार कोच और एक सेकंड AC वाला कोच इस ट्रेन में लगाया जाएगा इस ट्रेन के रूट की बात की जाए तो यह ट्रेन ओखा से चलने के बाद द्वारका जंक्शन, राजकोट जंक्शन, आबू रोड अजमेर जंक्शन, जयपुर जंक्शन और मेवाड़ी जंक्शन होते हुए दिल्ली सरायरोहिल्ला तक चलेगी इस ट्रेन को लगभग 22 स्टेशन पर रोका जाएगा।
ट्रेन नंबर 04022 नई दिल्ली शरशाह फेस्टिवल सुपरफास्ट सीजन – यह ट्रेन हफ्ते में 5 दिन हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। नई दिल्ली से दिन में 3:30 पर चला करेगी और 25 घंटे की यात्रा के बाद यह ट्रेन शरशाह दिन में 4:30 तक पहुंचा करेगी। 14 स्टेशन पर इसे रोका जाएगा इस ट्रेन में लगभग 18 2nd सिटिंग क्लास वाले कोचों को लगाए जाएंगे इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है अगर ट्रेन की रूट की बात करें तो यह ट्रेन नई दिल्ली से चलने के बाद मुरादाबाद जंक्शन, बरेली जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन से होते हुए शरशाह जंक्शन तक जाएगी।