अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। इस मौके पर आज दुनिया भर में फिटनेस फ्रीक लोग जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं, जो योग की मदद से खुद को फिट और जवां रखती हैं। हालांकि योग के दौरान आपने किस तरह के कपड़े पहने हैं, ये बहुत मायने रखता है। जब आपकी बॉडी स्ट्रेच होती है, तो उस वक्त आउटफिट्स का कम्फर्टेबल होना बेहद जरूरी है, तब ही आप आराम से योग करने के लिए खुद को तैयार कर पाती हैं।
हम आपको कुछ ऐसे ही स्टाइलिश और आरामदायक कपड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप आराम से मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर जितनी हॉट लग सकती हैं बशर्ते आपने खुद को इतना फिट भी बनाया हो। मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर तक, ये सभी हसीनाएं योग के दौरान बहुत ही आरामदायक कपड़ों का चुनाव करती हैं, जिनसे आप भी बढ़िया फैशन टिप्स ले सकती हैं।
करीना कपूर
करीना कपूर जिम जाने के बजाय घर पर ही योगा करके खुद को फिट रखती हैं। इस तस्वीर में एक तरफ अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए हसीना ने ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और सॉलिड लेगिंग्स को चुना था। इसे उन्होंने Puma ब्रैंड से पिक किया था, जो मोनोक्रोमैटिक होने के बाद भी बोरिंग नहीं लग रहा था। ये आउटफिट्स बहुत ही सॉफ्ट मटीरियल से तैयार किए गए हैं, जो स्ट्रेचेबल होने के साथ बहुत ही आरामदायक होते हैं।
तस्वीर में दूसरी तरफ करीना बेबी पिंक कलर के प्रिंटेड जिम वेअर में नजर आ रही हैं। अगर आप पतली स्ट्रैप का अपर वेअर नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के स्लीवलेस क्रॉप टॉप को भी पहन सकती हैं। इन कपड़ों का फैब्रिक ऐसा होता है, जो लंबे समय तक पहनने पर भी स्किन इरिटेशन नहीं देता और आपको योगा करने में भी कोई परेशानी नहीं होती।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा अपने वर्कआउट के लिए ज्यादातर शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा पहनना पसंद करती हैं। तस्वीर में एक तरफ वह ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग टाइट्स में दिखाई दे रही हैं, तो दूसरी तरफ डीप नेकलाइन की स्पोर्ट्स ब्रा के साथ माइक्रो मिनी शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक के साथ बाहर निकलने के दौरान ब्लैक जैकेट से स्टाइल स्टेटमेंट दिया था।
जान्हवी कपूर
अगर आप योगा करने के दौरान बॉडी कवर वाले आउटफिट्स को कैरी करना चाहती हैं, तो जान्हवी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। स्ट्रेचबल टैंक टॉप के साथ शॉर्ट्स पहनकर आप योग कर सकती हैं और बाहर निकलने के दौरान लूज शर्ट डाल सकती हैं। इस योगा लुक को आसानी से कॉपी किया जा सकता है। अगर आप अपने लुक को सेक्सी रखना चाहती हैं, तो पतली स्ट्रैप की स्पोर्ट्स ब्रा के साथ आरामदायक शॉर्ट्स ट्राई करें, जो आपके पसीना बहाने के बाद स्किन को ब्रीद करने के लिए स्पेस भी देगा।
सारा अली खान
सारा अली खान कूल और कॉम्फी पर्सनैलिटी के साथ अपने योगा आउटफिट्स को भी बहुत ही आरामदायक रखती हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक तरफ वह प्रिंटेड स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ब्लैक शॉर्ट्स में योगा करती दिख रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ हूला हूप करते हुए हसीना पूमा ब्रैंड की स्पोर्ट्स ब्रा और कलरफुल ड्रॉ-स्ट्रिंग स्पोर्ट्स ट्रैक पैंट्स पहने हुए दिख रही थीं, जो कम्फर्ट के साथ फ्रेश फील दे रहा था।
मीरा राजपूत
बॉलीवुड से दूर रहने के बावजूद मीरा राजपूत खुद को फिट रखना कभी नहीं भूलती हैं। वह सिंपल आउटफिट्स में योगा करना पसंद करती हैं, जिसमें आपकी बॉडी पूरी तरह से कवर रहती है। इस तस्वीर में हसीना राउंड-नेकलाइन के क्रॉप टॉप और टाइट्स में नजर आ रही हैं, जो आपको हर तरह से सहज महसूस कराता है। आप कैसी भी पोजिशन में योगा कर रही हों, इन कपड़ों में बॉडी रिवीलिंग की कोई टेंशन नहीं रहती। मीरा का ये अवतार एकदम आइडियल योगा लुक है।