iPhone 13: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डे सेल भी 23 सितंबर से शुरू हो रही है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में कई चीजें आपको बेहतर डिस्काउंट पर मिलेगी. इस बिग बिलीयन डे सेल में आपको कई महंगे स्मार्टफोन सस्ते दामों में मिल जाएंगे.
आपको बता दें इस सेल में iPhone 13 बहुत ही सस्ते दामों में आपको मिल रहा है. आप किसी और स्मार्ट फोन को छोड़कर सिर्फ आईफोन 13 खरीदने का मन बना लेंगे. आईफोन 13 आपको बैंक ऑफर और डिस्काउंट के साथ 50 हजार रूपये से भी कम कीमत में मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट ने भी यह दावा किया है कि स्मार्टफोन आपको सबसे सस्ते दामों में मिलेगा.
एप्पल कंपनी ने अपने आईफोन 13 के 128GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 79,900 रूपये रखी थी. लेकिन जैसे ही कंपनी ने आईफोन 14 लॉन्च किया तो आईफोन 13 की कीमत घटाकर उसे ₹69900 कर दिया. लेकिन आपको फ्लिपकार्ट कि इस सेल में यह 50 हजार रूपये से भी कीमत में मिल जाएगा.
आज रात १२ बजे के बाद फ्लिपकार्ट की सेल स्टार्ट हो जाएगी जिसमे आपको iPhone की रेट पता चल जाएगी। जिन लोगो ने अर्ली एक्सेस लेके Phone लिया हैं उनको ये 49999 का पड़ा हैं। तो आप भी जल्दी ले और शॉपिंग का एन्जॉय करे
iPhone 12 या iPhone 13?
आईफोन 12 और आईफोन 13 दोनों ही डिजाइन के मामले में लगभग एक समान है. इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा और यह 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा. लेकिन आपको आईफोन 13 में मिलने वाला नॉच आइफोन 12 के मुकाबले 20% छोटा मिलेगा.
आईफोन 12 आपको ₹42990 के प्राइस टैग के साथ मिलता है, लेकिन ऑफर और डिस्काउंट के बाद यह आपको 40 हजार रूपये में मिलेगा. वहीं iPhone 13 आपको फ्लिपकार्ट की सेल में डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद 50 हजार से भी कम कीमत में मिल जाएगा.
iPhone 12 में आपको A14 बायोनिक चिप सेट किया जाएगा और आईफोन 13 आपको A15 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा. iPhone 13 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रीयर कैमरा दिया जाता है. दोनों का बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट एक समान है.