अब आप भी अपनी दिवाली को बनाए खाश और ख़रीदे iPhone 15 सबसे सस्ते दाम पर

Sumandeep Kaur
3 Min Read
iphone 15 discount

ऐप्पल ने हाल ही में अपनी आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है. सेल पर आने के कुछ ही दिन बाद iPhone 15 Plus की कीमत में अचानक गिरावट देखी गई है. वो इसलिए क्योंकि फ्लिपकार्ट शानदार ऑफर लेकर आया है. iPhone 15 Plus को 50 हजार से कम में खरीदा जा सकता है।

Flipkart पर छूट

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से iPhone 15 और iPhone 15+ खरीदने पर एचडीएफसी से भुगतान पर 5,000 रुपये का बंपर ऑफर मिल रहा है. वहीं iPhone 15 प्रो मॉडल पर 2000 रुपये की छूट है. एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के उपयोग से 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Apple iPhone 15, 12 सितंबर, 2023 को लॉन्च हुआ था. यह कंपनी का फ्लैगशिप फ़ोन है. आईफोन 15 की कुछ खासियतें इस प्रकार हैं:
6.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले ,60 Hz रिफ़्रेश रेट ,1179×2556 पिक्सल का रिजॉल्यूशन ,460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो
हेक्सा-कोर ऐप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर ,8GB रैम ,48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर ,डायनामिक आइलैंड

iPhone 15 सीरीज़ के सभी चारों वेरियंट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। 128GB स्टोरेज: ₹79,900 , 256GB स्टोरेज: ₹89,900 ,512GB स्टोरेज: ₹1,09,900 की कीमत के है।

iPhone 15 पर मिलने वाले कुछ डिस्काउंट ऑफ़र इस प्रकार हैं

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट
iPhone 15 Plus पर 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफ़र
इंस्टेंट डिलीवरी ऐप पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट

डिस्काउंट  वेबसाइट

फ्लिपकार्ट से iPhone 15 और iPhone 15+ खरीदने पर एचडीएफसी से भुगतान पर 5,000 रुपये का बंपर ऑफर मिल रहा है. वहीं iPhone 15 प्रो मॉडल पर 2000 रुपये की छूट है. एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के उपयोग से 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

विजय सेल्स पर डिस्काउंट

विजय सेल्स एचडीएफसी कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 5000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. Yes Bank क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का ऑफर. One Card क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं iPhone 15 प्रो पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

iPhone 15 सबसे सस्ते में ग्राहकों को होम कंट्री यानी US में मिलेगा. यानी कीमत में अंतर करीब 14,000 रुपये का है. ऐसे में iPhone 15 को यूएस खरीदा जा सकता है. हालांकि, US मॉडल्स को केवल e SIM में ही इस्तेमाल करना होगा।

iPhone 15 के लिए कुछ अन्य ऑफ़र इस प्रकार हैं:

सैमसंग के दो साल पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को ट्रेड इन पॉलिसी में डालने पर 25,500 रुपये की छूट iQoo 11 यूजर्स 22,000 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू हासिल कर सकते हैं फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय स्टोर से खरीदने पर भारी डिस्काउंट एप्पल स्टोर से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट है।

 

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *