इंतजार की घड़ी हुई खत्म एप्पल ने आखिरकार अपनी नई सीरीज लॉन्च कर दी है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं एप्पल के आईफोन सीरीज 14 की। आईफोन का क्रेज लोगों में सर चढ़कर बोल रहा है। साथ ही लोगों में अपडेट की गई टेक्नोलॉजी के बारे में जानने की उत्सुकता देखी जा सकती है। आखिरकार आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो दोनों को साथ लॉन्च किया गया। इन दोनों को फीचर्स में पहली बार सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दी गयी है। एप्पल के इस फीचर में इमरजेंसी में कम्यूनिकेट करने की सुविधा दी गयी है ।
सैटेलाइट कनेक्टिविटी के फीचर कोएड करने के बाद लोगो में इसे इस्तेमाल करने की जिज्ञासा काफी देखी गई है।सैटेलाइट के लगातार घूमने की वजह से कम्यूनिकेशन शुरू करने से पहले सिग्नल ढूंढना होगा यहाँ तक कि सैटेलाइट कनेक्शन स्थापित होने डिवाइस को सही दिशा में लाने के लिए मदद करेंगे। एप्पल ने यह साफ तौर पर बताया कि यह सुविधा सिर्फ साफ आकाश के समय पर ही काम करती है।
आईफोन के सैटेलाइट से जुड़ जाने के बाद आपको एक आपातकालीन सेवा को कॉल करने की सुविधा मिलती है या आपके फ़ोन मैं कवरेज न होने पर एक मैसेज भेजा जा सकता है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से आप अपने दोस्त और परिवार जनों को अपना लोकेशन शेयर कर सकते हैं। सैटेलाइट को कनेक्शन स्थापित करने के लिये कुछ समय लगता है इस बीच डिवाइस सिग्नल की खोज करते समय आईफोन यूजर्स हैं कुछ सवाल पूछेगा। इमरजेंसी क्या है?, किसी से मदद की जरूरत है?, कोई घायल तो नहीं?और फिर ऑटोमेटिकली इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को इन सभी विवरण ओके साथ एक टेक्स्ट मैसेज भेज देता है।
एप्पल ने बताया कि उन्होंने एक कम्प्रेशन अलगोरिथम बनाया है, जिसकी वजह से कम्युनिकेशन को तेज करने के लिए टेक्स्ट मैसेज तीन गुना छोटा बनाया जायेगा, क्योंकि बैंडविड्थ कम होती है सेल्युलर नेटवर्क की तुलना में।एप्पल ने बताया कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर नवंबर से सिर्फ यूएस और कनाडा में उपलब्ध होगी। दो साल तक आईफोन 14 के खरीदारों को सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। उसके बाद लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा। हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।