IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के चलते हैं बीते बुधवार को राजस्थान रॉयल और पंजाब की टीम के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब की टीम से 5 रन से हार गई है, लेकिन कप्तान के नाम कई सारी उपलब्धियां हो गयी है। बता दें कि इस मैच के दौरान यह राजस्थान रॉयल्स की टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी तो संजू है ही लेकिन इन्होने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है।
IPL 2023 : यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
बता दे इस मैच के बाद संजू सैमसन को एलीट लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल है , पिछले दो मैचों में संजू सैमसन ने क्रमशः 55 और 42 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में संजू के नाम एक बड़ी उपलब्धि हो गई है। यह राजस्थान रॉयल्स के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के साथ 1000 रन पूरे करने वाले खिलाडी भी बन चुके हैं। यह इनका 33वां मैच था जिसके लिए यह कप्तानी कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सबसे खास बात यह कि यह उपलब्धि उन्होंने छक्के के साथ अपने नाम की है। जब राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेल रही थी तो चौथे ओवर में दूसरा विकेट गिर गया था जिसके बाद संजू सैमसन मैदान में आए और उन्होंने दूसरी गेंद पर ही छक्का लगा दिया और 42 रन अपने नाम किए। संजू सैमसन ऐसा कारनामा करने वाले 16वे नंबर के खिलाड़ी है।
IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 3138 रन बनाए हैं। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 3098 रन और जोस बटलर ने 2377 रन अपने नाम किए हैं। बता दे साल 2021 के पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे थे इसके बाद साल 2021 में संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान घोषित कर दिया गया।
अब तक के सफर में संजू 33 मैचों की कप्तानी कर चुके हैं जिनमें से 16 मैचों में जीत गए हैं और 17 मैचों में हार गए हैं। पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंच गई थी और उपविजेता का खिताब जीत गई थी। इनकी कप्तानी सभी से बहुत अलग है क्योकि यह हमेशा शांत और कूल रहकर ही फैसला लेते है।
IPL 2023 : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ने 140 मैचों में 4881 रन, एमएस धोनी ने 212 मैचों में 4582 रन, रोहित शर्मा ने 144 मैचों में 3675 रन, गौतम गंभीर ने 129 मैचों में 3518 रन, केएल राहुल ने 44 मैचों में 1940 रन, सचिन तेंदुलकर ने 51 मैचों में 1723 रन, श्रेयस अय्यर ने 55 मैचों में 1643 रन, वीरेंद्र सहवाग ने 53 मैचों में 1524 रन, राहुल द्रविड़ ने 48 मैचों में 1304 रन, सौरव गांगुली ने 42 मैचों में 1110 रन और संजू सैमसन ने 33 मैचों में 1039 रन अपने नाम किए हैं।