IPL 2023 : आईपीएल 2023 के चलते रोजाना टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में केकेआर की टीम की बल्लेबाजी बहुत ही शानदार रही है। इस बीच देखा गया कि एक खिलाड़ी मुश्किल में फंसी टीम के लिए मैदान में उतरा और इस टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और इस खिलाडी की शानदार बल्लेबाजी के कारण कोलकाता की टीम अपने 7 विकेट गंवाकर और 204 रन के स्कोर के साथ जीत हासिल कर पाई।
IPL 2023 : सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
बता दे आईपीएल के सोलवे सीजन में अभी तक 8 मुकाबले हो चुके हैं और 6 अप्रैल गुरुवार के दिन यह मुकाबला सातवें नंबर का था। इस सीजन के शुरुआत में ही बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। इस सीजन में पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के बल्लेबाज जोस बटलर ने फिफ्टी पूरा किया और फिर उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने मात्र 20 गेंदों पर ही 50 रन बना लिए हैं और यह आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज फिफ्टी रिकॉर्ड है जो शार्दुल ने अपने नाम किया है।
जब राजस्थान रॉयल्स की टीम मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ उतरी थी तो जोस बटलर ने 20 गेंदों पर 50 रन बना दिए थे। अब ऐसा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने किया है उन्होंने भी गुरुवार को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में 20 गेंदों पर 50 रन बना दिए। बता दे इस शृंखला में तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएटंस के बल्लेबाज काइल मेयर्स आते है क्योंकि उन्होंने भी केवल 21 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाया था और इनका यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था।
IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स बड़ा स्कोर
इस मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की थी। यह मैदान में 5 विकेट गिरने और 89 रन बनने के बाद उतरे थे। रिंकू और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 से अधिक रन बनाने में मदद की। शार्दुल ने 29 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्के लगाकर 68 रन अपने नाम किए। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाये और टीम को 7 विकेट गवाकर 204 रन बनाने में मदद की और जीत हासिल करवायी।