IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के चलते टीमों के बीच लगातार मुकाबले देखने को मिल रहा हैं। इसी के चलते 8 अप्रैल को 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच में मुकाबला वानखेड़े में हुआ था। इस मुकाबले में सीएसके की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हार का सामना करा दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 157 रन अपने नाम किए थे और 158 का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया था।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट गवाकर जीत अपने नाम कर ली। बता दे आईपीएल 2023 में सीएसके की लगातार यह दूसरी जीत है। इस दूसरी जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी बहुत ज्यादा खुश हैं। मुंबई को उसी के मैदान में हराने वाली टीम के कप्तान अब जमकर खिलाड़ियों की तारीफ करने में लगे हुए हैं।
IPL 2023 : गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी
देखा गया था कि प्रेजेंटेशन सेरेमनी में धोनी ने कहा था कि जीतने के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा है लेकिन हमें यह भी याद रखना होगा कि हमरी टीम ने पहले ही ओवर में दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी को खो दिया था। गेंदबाज सिसान्दा मगाला का यह पहला मैच है और उन्होंने अपनी पहली ही गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। सातवें ओवर के बाद मैच हमारी तरफ दिखाई दिया था। यह स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के कारण हो पाया है।
गेंदबाज सिसान्दा मगाला और प्रिटोरियस बहुत ही अच्छे है और अब हमारा विश्वास इन पर बढ़ गया है। साथ में धोनी ने कहा कि तुषार देशपांडे का घरेलू सीजन भी काफी अच्छा रहा है और इनमें लगातार सुधार दिखाई दे रहा है। अब यह नो बॉल नहीं डालते है जिससे कहा जा सकता है कि इनमें सुधार आ रहा है।
IPL 2023 : धोनी ने की रहाणे की तारीफ
इस मैच के बाद एम एस धोनी अजिंक्य रहाणे की भी खूब तारीफ़ करते हुए दिखाई दिए। धोनी ने कहा कि सीजन की शुरुआत से पहले ही हमने रहाणे से बात की और उनसे कहा कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान में मैच खेले और मैदान में उतर कर मैच को इंजॉय करें। साथ ही कहा कि तुम तनाव मत लो क्योंकि हम तुम्हारे सपोर्ट में खड़े हुए हैं। रहाणे ने हमारी बातों को ध्यान में रखते हुए अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन जिस तरह से यह आउट हुए खुशी की बात नहीं थी।
बता दें कि सीएसके की मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस जीत के बाद यह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है। इस मैच के पहले सीएसके की टीम नंबर 6 पर थी। हालांकि यह टीम मैच के ओपनिंग में हार गई थी लेकिन अब यह सफलता की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया था लेकिन अब सीएसके की टीम ने लखनऊ सुपर जाएटंस और मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करवा दिया है।