IPL 2023 : हाल ही में 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ है. इस दौरान दुनिया भर के 405 क्रिकेट खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई थी. लेकिन कुछ खिलाड़ी इस तरह खुशकिस्मत रहे कि उन्हें करोड़ों की प्राइस मनी में खरीदा गया. इन्हीं खास खिलाड़ियों में से एक पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान वीरेंद्र सहवाग के भांजे भी रहे हैं.
आप लोगों को बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर इस बार काफी ज्यादा कीमत में बिके हैं. बताया जाता है कि उनकी बेस्ट प्राइस केवल 20 लाख रूपये थी. उनकी किस्मत के सितारे बुलंद थे और उन्हें बेस प्राइस से 9 गुना अधिक की कीमत पर आईपीएल में खेलने का मौका मिला.
मयंक डागर को खरीदने के लिए आपस में भिड़ गई दो टीम
आईपीएल ऑक्शन के दौरान एक दिलचस्प बात यह भी हुई कि मयंक डागर को खरीदने के लिए दो टीम आपस में भिड़ गई. बताया जाता है कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मयंक डागर को खरीदने के लिए काफी बहस हुई. दोनों ही टीमें मयंक डागर को अपनी तरफ शामिल करना चाहती थी इसलिए उनकी प्राइस बढ़ती रही और 9 गुना अधिक पहुंच गई. लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.8 करोड़ में खरीदकर मयंक डागर को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
मयंक डागर वीरेंद्र सहवाग के भांजे लगते हैं. लेकिन आपको बता वीरेंद्र सहवाग और मयंक की मां सगे भाई बहन नहीं बल्कि कजीन हैं. मयंक डागर एक उभरते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. साल 2016 में इन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक वह 29 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 87 विकेट लिए हैं.
इसके साथ ही वह इन मैचों में 732 रन बना चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मयंक डागर 44 टी-20 मुकाबले में खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 21.70 के एवरेज से 44 विकेट भी लिए हैं.
आपको बता दें कि पिछली बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ था और इस बार आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ है. इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की किस्मत बुलंद थी. आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के सैम करन बन गए हैं. सैम करन को पंजाब किंग्स इलेवन ने 18.5 करोड़ में खरीदा है. इनके अलावा बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में और कैमरुन ग्रीन को 17.5 करोड़ जबकि निकोलस पूरन 16 करोड़ के साथ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी है.