IPL 2023 : संजू सैमसन ने ओपनिंग बल्लेबाज़ों को लेकर किया खुलासा, बटलर की चोट से बढ़ी RR की चिंता

Durga Pratap
4 Min Read

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में इस समय सबसे ज्यादा मजबूत टीम राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम को बताया जा रहा है। बीते बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मुकाबला देखने को मिला था। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 रनों से हार गई थी। इस मुकाबले के दौरान पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स के लिए बना दिया फिर इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स में बहुत शानदार बल्लेबाजी की थी पर यह 192 रन ही बना पायी और 5 रन से हार गई।

राजस्थान रॉयल्स की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रविंद्रचंद्र अश्विन थे। रविंद्रचंद्र ने ओपनिंग अच्छी नहीं की थी क्योकि यह सिर्फ 4 गेंद ही खेल पाए थे। अब ऐसे प्रदर्शन के बाद फैंस जानना चाहते है कि जोस बटलर ने ओपनिंग क्यों नहीं की ?

IPL 2023 : संजू सैमसन ने बताया सच

जैसे ही राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग करने के लिए यशस्वी और अश्विन मैदान में उतरे तो लोगों ने सोचा कि यह कोई टीम का दांव है क्योंकि जोस बटलर ओपनिंग के लिए नहीं आये थे लेकिन अब इसके पीछे का असली कारण संजू सैमसन ने बताया है जिससे फैंस बहुत ज्यादा चिंतित हो गए हैं। संजू सैमसन ने कहा है कि जोस बटलर की उंगली में चोट आ गई है और उन्हें टांके भी लगे है जिसके कारण यह मैच की ओपनिंग नहीं कर पाये।

बटलर टीम के सबसे ज्यादा अच्छे खिलाड़ी हैं और पिछले सीजनो में देखा गया है कि जैसे ही बटलर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो टीम में अलग ही जोश आ जाता है। अब फैंस जोस की चोट ठीक होने का इंतज़ार कर रहे है। बता दे अभी बटलर की चोट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दी गयी है।

IPL 2023

IPL 2023 : एक सवाल और पूछा फैंस ने

जोस बटलर के मैदान में ना दिखने के साथ एक सवाल यह भी है कि देवदत्त पडिक्कल की जगह अश्विन को क्यों भेजा गया था तो इस बात का जबाव देते हुए संजू ने बताया कि जोस को चोट लग गई थी और जब देवदत्त ने ओपनिंग के बारे में सोचा कि उनके पास दो स्पिनर है जिसमें से एक बाएं हाथ का है और दूसरा एक लेग स्पिनर है जो अच्छा प्रदर्शन दे सकते हैं तो उन्हें मैदान में भेजना चाहिए। लेकिन दुख की बात है कि इस बार बटलर, अश्विन और देवदत्त तीनों ही मैच के लिए सही साबित नहीं हुए।

IPL 2023 : एक खिलाड़ी से खुश है सैमसंग

संजू सैमसन प्लेयर ध्रुव जुरैल से बहुत ज्यादा प्रभावित है। इन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लिया गया है। सैमसंग ने बताया कि यह खिलाडी पिछले 2 सीजन से टीम के साथ ही है। इस खिलाड़ी से हम सभी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल में आने से पहले हमारा एक हफ्ते का कैंप लगाया जाता है और इस कैंप के दौरान जुरैल ने हमारी हजारों गेंदों का सामना किया और 5 सप्ताह लगातार हमारे साथ मेहनत की है। बता दे पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस मुकाबले में जुरैल ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *