IPL Controversy : आईपीएल के ये 5 विवाद आज भी हैं क्रिकेट फैंस को याद, सोचकर दहल उठेगा दिल

Durga Pratap
4 Min Read

IPL Controversy : आईपीएल के दौरान जहां क्रिकेट में सभी खिलाड़ियों ने खूब कमाल दिखाया है, वही क्रिकेट के खेल में कई सारे विवाद भी देखे गए हैं आईपीएल के दौरान ऐसे विवाद हुए हैं जिसने क्रिकेट के रोमांचक खेल को खराब करने की पूरी कोशिश की है। तो चलिए जानते हैं इन विवादों के बारे में

IPL Controversy

हरभजन और श्रीसंत के बीच विवाद

आईपीएल के पहले ही संस्करण में श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच विवाद हो गया था। उस समय हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के कप्तान थे तो श्रीसंत तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी थे। इस विवाद में हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में श्रीसंत को मैदान में रोते देखा और फिर इसकी जांच की तो आईपीएल गवर्निंग काउंसल ने हरभजन को दोषी पाया गया और इन्हे टूर्नामेंट से निकाल दिया गया, साथ ही इनका वेतन भी रोक दिया गया। बीसीसीआई द्वारा इन पर पांच वनडे मैच की भी रोक लगा दी गई।

ललित मोदी किए गए थे बर्खास्त

ललित मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें आईपीएल लीग शुरू करने वाला मास्टरमाइंड कहा जाता है। यह आईपीएल के पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे लेकिन इन पर अनुचित व्यवहार, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप था। जब बीसीसीआई ने आरोपों की जांच की तो ललित को दोषी पाया गया और इन्हे बर्खास्त कर दिया गया और इन पर 2013 में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया। ललित ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं किया और जांच शुरू होने से पहले ही यह लंदन भाग गये।

शाहरुख खान को किया गया वानखेड़े से बैन

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। एक बार उन्होंने अपने अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया था जिसके बाद इनको मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आईपीएल मैच के बाद वानखेडे स्टेडियम में प्रवेश करने से मना कर दिया और यह प्रतिबंध पांच साल तक जारी रखा। जांच में पता चला कि शाहरुख ने गार्ड के साथ बहस होने पर उसे खूब सारी गालियां दी थी।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस के द्वारा विन्दु दारा सिंह, गुरुनाथ मयप्पन (जोकि सीएसके के मालिक के दामाद हैं) और साथ ही अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को सट्टेबाजी और सट्टेबाजों से उनके संबंध होने के कारण गिरफ्तार किया है। साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल तक निलंबित करने का फैसला सुनाया। अब 2018 में यह दोनों टीम आईपीएल में वापस आ गई है।

अश्विन का “मांकडिंग” कांड

आईपीएल का 12वां सीजन “मांकडिंग” कांड के लिए फेमस है। मैच में जब रविंद्र चंद्र अश्विन (जोकि पंजाब के कप्तान हैं) ने राजस्थान के जोस बटलर को रन आउट किया जो नॉन-स्ट्राइक पर थे। जैसे ही बटलर आउट हुए खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई और इस कारण क्रिकेट की दुनिया दो भागों में बढ़ती हुई दिखाई दी। यह बात सही है कि सारे नियम अश्विन के पक्ष में ही थे लेकिन इस विवाद के दौरान बीसीसीआई की खूब प्रशंसा हुई क्योंकि यह दुनिया भर में नॉनस्टॉप क्रिकेट दिखा रही थी। इन्होंने कोविड के समय भी क्रिकेट को निलंबित नहीं किया और सुनिश्चित किया कि यह शो जारी रहना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *