फिटनेस के मामलें में बड़े-बड़े अभिनेताओं को मात देते हैं IPS सचिन अतुलकर

Shilpi Soni
3 Min Read

IPS अफसर अक्सर अपने काम को लेकर चर्चे में बने रहते है। इस बार चर्चा का विषय बने है आईपीएस सचिन अतुलकर। फिलहाल सचिन को मध्य प्रदेश के भोपाल का एसपी बनाया गया है। बता दे की इससे पहले वो सबसे कम उम्र के डीआईजी रह चुके है।

फिटनेस के मामलें में बड़े-बड़े अभिनेताओं को मात देते हैं IPS सचिन अतुलकर,  जानिए उनका वर्कआउट - HIGH TIMES TODAY

सचिन अतुलकर पुलिस महकमे में काफी नामी है, इन्हे अपने फिटनेस और काम की वजह से जाना जाता है। इनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है।

सचिन की बॉडी अच्छे खासे बॉडी ब्यूल्डर को भी पीछे छोड़ देती है। सचिन की इस बॉडी का राज है उनकी डाइट और रोजाना जिम में पसीना बहाना। उनको सबसे हैंडसम पुलिस ऑफिसर के नाम से भी जाना जाता है।

जानिए क्या है सचिन अतुलकर का वर्कआउट प्लान

सचिन हफ्ते के 5-6 दिन एक्सरसाइज करते है। और साथ ही योग और मेडिटेशन भी करते है, जिससे उनका दिमाग शांत रहे।

हफ्ते के पहले दिन की शुरूआत वे चेस्ट और ट्राइसेप्स एक्सरसाइज से करते हैं, जिनकी 7-8 एक्सरसाइज शामिल होती हैं। दूसरे दिन वे बैक और बाइसेप्स की एक्सरसाइज करते हैं, जिसमें हैवी वजन उठाते हैं।

तीसरे दिन वे लेग की एक्सरसाइज या फिर कार्डियो करते हैं। चौथे दिन वे शोल्डर एक्सरसाइज करते हैं और साथ में एब्स की एक्सरसाइज शामिल होती हैं। पांचवे दिन वे बॉडी के वीक पार्ट पर अधिक फोकस करते है और उनकी एक्सरसाइज करते है।

छठे दिन वो लेग करते है या स्लो कार्डियो करते है। और सातवे दिन यानी रविवार को वो आराम करते है, ताकि बॉडी को रेस्ट मिले।

अन्य फिजिकल एक्टिविटी

सचिन को साइक्लिंग का बहुत शौक है। समय मिलने पर वो साइक्लिंग करते है। और उन्हें पैदल चलना भी बेहद पसंद है, इसीलिए मौका मिलने पर वो पैदल चलना बेहतर समझते है।

जब वे उज्जैन में एसपी थे, तो महाकाल की शाही सवारी में पैदल ही चलते थे। इसके अलावा भी उन्हें कई मौकों पर पैदल चलते हुए देखा गया है।

सचिन की डाइट

सचिन फिटनेस इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम बन गए हैं। उन्हें सालों की मेहनत के बाद ये पता चल गया है कि उन्हें क्या खाना है और क्या नहीं। डाइट में वो प्रोटीन से भरा हुआ खाना खाते है और इसी की वजह से अपनी बॉडी को मेंटेन किया हुआ है।

सचिन घर का खाना ज्यादा प्रेफर करते है जिसमें रोटी, चावल, दाल, हरी सब्जी, नट्स, फल, प्रोटीन शेक आदि शामिल होते हैं।

मात्र 22 साल की उमर में बने आईपीएस

IPS officer of MP turns fitness icon with dashing looks

सचिन अतुलकर 2007 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और वे मात्र 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गए थे। सोशल मीडिया पर उनके काफी सारे फैन पेज बने हुए हैं, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। सचिन अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *