इंडियन सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर इरफ़ान खान की नई और आखिरी फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ रिलीज होने वाली है. Irfan Khan इस दुनिया से साल 2020 में रुखसत हो गए हैं उनकी कमी आज भी फैंस को बहुत चुभती है लेकिन इरफ़ान खान की लास्ट फिल्म अपनों से बेवफाई उनकी मौजूगदी का एहसास कराएगी।
इरफ़ान खान यह आखिरी फिल्म उनकी पुण्यतिथि में यानी 29 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन कुछ कारणों से यह सम्भव नहीं हो सका. ऐसा इस लिए क्योंकि 29 अप्रैल को कई सारी फ़िल्में रिलीज हुई हैं और इरफ़ान की फिल्म अपनों से बेवफाई को स्पेस नहीं मिल पाता।
इरफ़ान खान की अपनों से बेवफाई फिल्म के डायरेक्टर पियूष शाह का कहना है कि यह फिल्म जल्द सिल्वर स्क्रीन में रिलीज होगी। उन्होंने कहा है कि इरफ़ान तो हमें छोड़कर चले गए लेकिन अपने पीछे ढेरों बिना रिलीज हुई फिल्म छोड़कर चले गए. ऐसे में उनकी बिना रिलीज हुई फिल्मों में इ एक ‘Apno Se Bewafai’ को रिलीज करने का वक़्त आ गया है. क्योंकि उनके फैंस आज भी इरफ़ान को सिनेमाहॉल्स में देखना चाहते हैं
अपनों से बेवफाई फिल्म को साल 2019 में ही सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया था. पहले यह फिल्म साल 2020 में ही रिलीज हो जाती लेकिन कोरोना ने ऐसा होने नहीं दिया, अपनों से बेवफाई फिल्म इरफ़ान खान की अंग्रजी मीडियम के बाद रिलीज होनी थी. लेकिन बाद में लॉकडाउन लग गया और यह हो नहीं पाया।
फिल्म अप्रैल में 29 तारिख को रिलीज होनी थी लेकिन अब नई डेट के लिए मेकर्स कोई अच्छी सी तारिख चुन रहे हैं. लेकिन इरफ़ान के फैंस को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। यह फिल्म मई में रिलीज हो सकती है.