क्या रामायण में त्रिजटा का किरदार निभाने वाली महिला हैं आयुष्मान खुराना की सास, जानिए पूरी सच्चाई?

Deepak Pandey
4 Min Read

सन 1986 और 1988 के बीच रामानंद सागर की रामायण का टीवी के दूरदर्शन चैनल पर प्रसारण किया गया था और इस रामायण में ऐसा इतिहास रचा है जिसे कई दशकों तक लोगों के लिए भुला पाना मुमकिन नहीं है| जाने-माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर रामानंद सागर को खास तौर पर उनके धार्मिक सीरियल रामायण के लिए ही जाना जाता है | रामायण के सभी किरदार दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं | रामायण में काम करने वाले सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने किरदारों को इस कदर जीवंत कर दिया है की आज भी लोग इन कलाकारों को उनके असली नाम से नहीं बल्कि रामायण में उनके किरदार के नाम से ही जानते हैं|vibhuti paresh chandra dave trijata ramayan: ramanand sagar ramayan real  trijata revealed played by vibhuti paresh chandra dave know all about her |  Navbharat Times Photogallery

आज हम बात करने वाले हैं रामानंद सागर की रामायण में त्रिजटा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विभूति परेश चंद्र दवे की जिनके बारे में कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हुई थी की रामायण में त्रिजटा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आयुष खुराना की सास है हालांकि इस खबर की सच्चाई कुछ और ही है|Ayushmann Khurrana's wife Tahira Kashyap DENIES rumours of her mother  playing a role in Ramayan | PINKVILLA

बता दें त्रिजटा का किरदार निभाने वाली अदाकारा विभूति परेश चंद्र दवे गुजरात के सूरत की रहने वाली थी और अब विभूति परेश चंद्र दवे इस दुनिया में नहीं है| बता दे 13 अगस्त 2006 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से विभूति परेश चंद्र दवे इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी|मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभूति के पति परेश ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी पत्नी विभूति अपने गरबा ग्रुप के साथ एक बार उमराव गांव गई थी और उसी जगह पर रामानंद सागर अपने रामायण सीरियल की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान विभूति की मुलाकात रामानंद सागर से हुई थी |रामायण' में नज़र आयी थीं आयुष्मान खुराना की सासूमां, इस राक्षसी का निभाया  था किरदार | Trijata in Ramayan was played by Ayushmann Khurrana's  mother-in-law

विभूति का बोलने का अंदाज और सादगी रामानंद सागर को बेहद पसंद आ गयी थी और उन्होंने विभूति को रामायण में त्रिजटा का रोल ऑफर कर दिया था| आपको बता दें विभूति काफी ज्यादा पढ़ी लिखी थी और इन्होंने ज्योतिष विद्या में महारत हासिल की थी|खबरों के मुताबिक विभूति बेहद खूबसूरत थी और उनकी रंगत भी गोरी थी परंतु त्रिजटा के रोल में उन्हें फिट करने के लिए मेकअप के सहारे उन्हें काला रुक दिया जाता था|vibhuti paresh chandra dave trijata ramayan: ramanand sagar ramayan real  trijata revealed played by vibhuti paresh chandra dave know all about her |  Navbharat Times Photogallery मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है कि विभूति की कोई भी संतान नहीं थी परंतु जब वो रामायण में काम कर रही थी उसी दौरान उन्हें संतान सुख की प्राप्ति हुई थी और रामायण में काम करते वक्त ही विभूति ने अपनी बेटी को जन्म दिया था|ये हैं रामायण की असली त्रिजटा, शूटिंग पर दी थी बेटी को जन्म, बोली रामायण  में काम की वजह से बनी माँ

रामायण में विभूति त्रिजटा के किरदार में नजर आई थी जो कि एक राक्षसी थी और वही त्रिजटा ने माता सीता का उस वक्त काफी ज्यादा ध्यान रखा था जब रावण ने उनका हरण करके उन्हें अशोक वाटिका में लाया था| त्रिजटा ने अशोक वाटिका में माता सीता का दुख बांटा था और उन्हें दुख की घड़ी में सांत्वना भी दी थी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *