क्या अरबाज के बाद अब सोहेल खान भी लेने वाले हैं तलाक?

Shilpi Soni
3 Min Read

जैसा की हम सभी जानते है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से अभिनेता मौजूद है जिनका पूरा परिवार ही फिल्मी दुनिया से संबंध रखता है। इनमें एक ऐसा ही नाम आता है सलमान खान का जो की बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है। सलमान खान के पिता और उनकी मां दोनों ही फिल्मी दुनिया से संबंध रखते हैं। और सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान तीनों ही  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए नाम है।

अब तक के अपने करियर में सलमान खान बहुत सारी सुपरहिट फिल्में में नज़र आ चुके हैं। इतना ही नहीं सलमान एक साथ में कई फिल्मों में अलग अलग कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

Salman Khan, Arbaaz Khan and Sohail Khan were obsessed with superheroes in  their childhood?

आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के बारे में जानकारी देंगे। अरबाज़  बॉलीवुड की बहुत सारी फिल्मों में अपना अभिनय कर प्रदर्शन दिखा चुके हैं और इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया हुआ है।

Sohail Khan and Seema Khan | क्या पत्नी सीमा खान से अलग रहते हैं सोहेल खान?  इस बात से शादीशुदा लाइफ को लेकर उठे सवाल, does sohail khan live in separate  house

आपको बता दे की अभिनेता सोहेल खान की लव मैरिज की स्टोरी काफी ज्यादा मज़ेदार है। सोहेल कि पत्नी का नाम सीमा खान है और उनकी पत्नी एक सुक्सेसफुल बिजनेसवूमेन है। लेकिन अब पिछले काफी समय से अरबाज खान के बाद उनके भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया जमकर वायरल होती नज़र रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फ़िल्म निर्देशन करण जौहर के लेटेस्ट ‘Fabulous Lights Of Bollywood Wives ‘ सीरीज रिलीज हो चुकी है। इस शो से जुड़ा एक पोस्टर भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाता नज़र आ रहा है। जिसमें चारों ही बड़े अलग अंदाज़ में दिखाई दे रहे है, जिनमें एक सीमा खान भी मौजूद है। यह तस्वीर सामने आने के बाद से ही सोहेल खान और उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर उनके बीच अनबन होने की खबर सामने आने लगी है।

आपको बता दिया जाए कि वायरल हो रही इस फोटोज़ में आपको सोहेल खान की पत्नी सीमा खान,अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, माहिप कपूर, नीलम कोठरी सभी साथ में दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दिया जाए कि इसी शो के माध्यम से सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के जीवन से जुड़ी निजी जानकारी भी सोशल मीडिया पर छाने लगी है।

कुछ ऐसी जानकारियांसामने आने के बाद सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान के रिश्ते को लेकर भी लोगों ने तरह तरह अनुमान का लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि असलियत क्या है इसके लिए तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *