कैटरीना कैफ से लेकर अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण, पत्रलेखा से लेकर मौनी रॉय तक, इन सभी सेलिब्रिटी दुल्हनों में एक चीज़ आम थी, ये सब सब्यसाची दुल्हनें बनीं। डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अब तक हजारों की संख्या में दुल्हनों को अपने कस्टम ड्रेसेज में रेडी किया है।
कुछ सालों से सब्यसाची का नाम ऐसे डिजाइनर के तौर पर स्थापित हो चुका है, जिन्होंने मॉडर्न दुल्हन को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए अपने कस्टम पीसेज के जरिए उनको डेकोरेट किया है। लेकिन इधर हाल के उनकी दुल्हनों के लुक बताते हैं कि सब्यसाची के डिजाइन्स अब रिपीट होने लगे हैं।
कैटरीना कैफ का लहंगा हो या मौनी रॉय का या फिर दीपिका पादुकोण का, या पत्रलेखा की साड़ी, इन चारों के वेडिंग ड्रेसेज रेड कलर में थे। भले ही पत्रलेखा ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी लेकिन तीनों दिखने में एक से ही थे। इंस्टाग्राम इन्फ्लूएन्सर डाइट सब्य जो इंडस्ट्री ट्रेंड पर आलोचना करने को लेकर फेमस हैं, का भी यही मानना है कि सब्यसाची ने अपने इनोवेटिव टच को खो दिया है।
सेलिब्रिटी दुल्हनों की पहली चॉइस
इस बात को कहने और मानने में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड में होने वाली शादियों और कस्टमाइज्ड डिजाइनर वेयर की बात जब भी आती है, तो सब्यसाची के इन्फ्लूएन्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है। अधिकतर सेलिब्रिटी दुल्हनें अपने खास दिन के लिए सब्यसाची को ही चुनती हैं। लेकिन दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और मौनी रॉय के लहंगे में सब्यसाची का रेड और गोल्ड हैंड एम्ब्रॉइडरी इन सब में दिखता है।
पत्रलेखा की साड़ी भी कुछ हद तक इनके लहंगे से मैच करती हुई थी। कई दुल्हनों के दुपट्टा में किरण लेस और उस पर लिखने का चलन भी एक सा ही था। हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सब्यसाची का विजन बहुत यूनिक होता है लेकिन एक ही डिजाइन को कई बार देखे जाने से यह यूनिकनेस खत्म होती सी लगती है।
डिफरेंट कलर और थीम की जरूरत
अनुष्का शर्मा ने अपनी वेडिंग ड्रेस को बहुत अलग कलर में पसंद किया था, जो पीच और पिंक कलर का था। अनुष्का के लहंगे को भी सब्यसाची ने डिजाइन किया था, लेकिन इस ट्रेंड को लेकर अधिकतर एक्ट्रेसेज में उत्साह नहीं है। तभी तो अनुष्का के सिवाय सभी ने रेड कलर को ही चुना।
हाल के दिनों में अंकिता लोखंडे, शिबानी दांडेकर और करिश्मा तन्ना ने जरूर इस नए ट्रेंड को चुना और अपने ब्राइडल वेयर को रेड के अलावा डिफरेंट कलर में पसंद किया। डिफरेंट करने की चाहत वालों में मनीष मल्होत्रा, फाल्गुनी और शेन पीकॉक, अबू जानी और संदीप खोसला, जेड- मोनिका और करिश्मा जैसे डिजाइनर्स इस लिस्ट में शामिल है।
यह भी एक बड़ा सच है कि सब्यसाची का समय खत्म नहीं हो रहा है लेकिन यह सवाल तो जरूर उठने लगा है कि क्या सब्यसाची की दुल्हनों का लुक रिपीट होने लगा है।