1971 के जंग को पर्दे पर उतारेंगे ईशान खट्टर,फिल्म ‘पिप्पा’ का हुआ ऐलान, रिलीज की तारीख भी तय

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड एक्‍टर ईशान खट्टर और अदाकारा मृणाल ठाकुर की फिल्‍म पिप्‍पा की चर्चा काफी दिन से हो रही थी। Pippa एक्शन से भरपूर ऐसी वॉर फिल्म है, जो युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘ द बर्निंग चाफीस ‘ पर आधारित है। इस फिल्‍म में ईशान खट्टर सेना की वर्दी में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 1971 के वार पर बेस्ड है।जिसकी रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे विजय दिवस के मौके पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है।PIPPA Movie (2021) | Based on India Pakistan War | Ishaan Khatter - YouTube

फिल्‍म एयरलिफ्ट के डायरेक्‍टर राजा कृष्‍णा के निर्देशन में बनने वाली पिप्‍पा 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान को प्रदर्शित करने वाली इस फिल्म को देश के अलग-अलग हिस्सों में शूट किया जा रहा है। जिसमे अमृतसर, पश्चिम बंगाल, अहमदनगर और मुंबई की लोकेशन फाइनल की गई है। फिल्म में ऑस्कर विजेता एआर रहमान का म्यूजिक होगा।Pippa (2021) - IMDb

फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर ब्रिगडियर बलराम सिंह मेहता के किरदार में नजर आएंगे, जो 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन का हिस्सा रह चुके हैं। ब्रिगेडियर मेहता ने अपने भाई बहनों के साथ 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्व की ओर से मोर्चा संभाला था। आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान नजर आयेंगे।Pippa First Look: Ishaan Khatter all set for liberation, the war film goes on floors : Bollywood News - Bollywood Hungama

इस फिल्म का केंद्र लोकप्रिय वार टैंक है जिसे प्यार से जवान “पिप्पा” बुलाते है। इस शब्द पिप्पा की यदि बात करें तो इसका मतलब एक खाली घी का डिब्बा होता है। जो पानी में भी तैर सकता है। फिल्म में जिस टैंक को पिप्पा कहकर बुलाया जाता है उसने 1971 वार में बड़ी भूमिका अदा की थी। गरीबपुर में लड़ी गई लड़ाई में पाकिस्तान की सेना के खिलाफ 12 दिनों तक लड़े गए जंग को दर्शाया गया है।इस युद्ध में इंडियन आर्मी ने बंग्लादेश के मुक्ति वाहिनी के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इस युद्ध में PT 76 टैंक का अहम योगदान रहा।Ishaan Khatter's New Movie Based on Indo-Pak War of 1971 is Titled 'Pippa', Actor Plays Brigadier Balram Singh Mehta | India.com

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में वॉर बेस्ड फिल्मों का चलन बढ़ सा गया है। शेरशाह और भुज जैसी फिल्में हाल ही में प्रदर्शित की गईं है।जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब देखना ये होगा कि चॉकलेटी ब्वॉय ईशान खट्टर अपनी नई फिल्म के साथ न्याय कर पाते हैं या नहीं।Mrunal Thakur finishes filming Pippa: 'A beautiful journey comes to an end' | Entertainment News,The Indian Express

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *