इजराइल के तट से मिला 1300 साल पुराना खजाने से भरा जहाज, अब इतिहास में बदल जाएगा सब कुछ

Durga Pratap
3 Min Read

इजराइल: इजराइल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर समुद्री खोज कर्ताओं को काफी सालों पुराना एक जहाज का मलबा मिला है. यह जहाज का मलबा इजरायल के तट के पास मिला है जो रेत से ढका हुआ था. इसे ढूंढने वाले खोजकर्ताओं ने दावा किया है कि इस जहाज के मलबे को देखकर लगता है कि यह लगभग 1300 साल पुराना है. इसकी पूरी खोजबीन करने से कई ऐतिहासिक दावों में उलटफेर हो सकता है.

इजराइल: इस जहाज में मिले प्राचीन घड़े

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल के कोस्टल कम्युनिटी मागन माइकल के पास से यह जहाज मलबे में मिला है. पूरी तरह से सुरक्षित इस जहाज में 200 प्राचीन घड़े भी मिले हैं. इन घड़ों में 1300 साल पहले के सामान के साथ मेडिटरेनियन इलाके में खाई जाने वाली चीजे भी मिली है.

इन सब घड़ों में मछली की चटनी, कई प्रकार के अंजीर, जैतून, खजूर भी मिले है. इसके साथ ही मलबे में सामान, रस्सीयां और जानवरों के अवशेष भी मिले हैं. मेडिटरेनियन इलाके से संबंधित सामान मिलने से यह दावा किया जा रहा है कि यहां सातवीं शताब्दी में इस्लामिक साम्राज्य की स्थापना के बाद पश्चिमी देशों के व्यापारी व्यापार करने आते थे.

इजराइल

इस जहाज के मलबे में जो कलाकृतियां निकली है, उन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जहाज मिस्र देश के स्प्राइस से आया होगा. लेकिन यह जहाज तुर्की देश का भी हो सकता है. इस जहाज के डूब जाने के कारण पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं जिनसे कुछ सच का पता चल सके.

ऐसी खबर भी आ रही है कि इजरायली तट पर, कई सदियों से जहाज डूब जा रहे हैं और उनका मलबा मिलता जा रहा है. इसलिए इन मलबों से कोई भी पुख्ता जानकारी मिल पाना है असंभव है. इजरायली तटों पर पानी की कमी रहती है और रेतीली सतह के कारण कलाकृतियाँ सुरक्षित रहती हैं.

इजराइल: समुद्र पुरातत्वविदों ने दिया बयान

इस जहाज के मलबे के बारे में समुद्र पुरातत्वविद डेवोरा सिविकेल ने बताया है कि ये जहाज सातवीं या आठवीं शताब्दी का हो सकता है. क्योंकि धार्मिक बंटवारे के बाद मेडिटरेनियन इलाके में व्यापार चालू था.

उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि इतिहास को खंगालने पर यह पता चलता है कि इस्लामिक साम्राज्य का विस्तार होने के बाद इन इलाकों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार पूरी तरह बंद हो गया था, लेकिन इस समय ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. डेवोरा के अंदाजे से इस जहाज की लंबाई 25 मीटर हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहाज के मलबे की जांच अभी भी जारी है. इससे पहले इजरायल के तट पर कई जहाजों के मलबे मिल चुके है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *