चॉल में बिताया था जैकी श्रॉफ ने अपना बचपन, आज करोड़ की सम्पत्ति के हैं मालिक

Shilpi Soni
5 Min Read

बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ आज यानी 1 फरवरी को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो हिंदी फिल्म जगत में पिछले 40 साल से काम कर रहे हैं और उन्होंने 13 भाषाओं की अब तक करीब 220 फिल्मों में काम किया है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने जीवन के 33 साल चॉल में बिताये। उनका बचपन काफी संघर्षों में बीता है साथ ही अभिनय की दुनिया में कामयाबी के लिए उनको काफी संघर्ष करना पड़ा। जैकी श्रॉफ ने एक रियलिटी टीवी शो में अपने जीवन की कठिनाइयों के बारे में खुलकर बताया था।

जैकी श्रॉफ ने कहा, हम 30 लोग चॉल में रहते थे जिसमें केवल 7 घर थे और उनके बीच 3 बाथरूम थे। स्कूल की फीस भरने के लिए मां, बर्तन और साड़ियां तक बेचती थीं। मुझे अपने संघर्ष के दिनों में उस चॉल से काफी लगाव हो गया था। तब गम कम था, जब कमरे कम थे।

दरअसल, जैकी का जन्म महाराष्ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम काकूभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है। उन्होंने आएशा दत्त से शादी की जो कि बाद में फिल्म निर्माता बन गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी श्रॉफ की टोटल नेट वर्थ करीब 181 करोड़ रुपये है।

 

 

जैकी श्रॉफ मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं, तो खंडाला में उनका शानदार हॉलीडे होम है। जैकी श्रॉफ अपने दोनों बच्चों टाइगर, कृष्णा और पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ आलीशान सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहते हैं। उनका ये घर कार्टर रोड पर स्थित है। कुछ ही साल पहले उन्होने ड्यूप्लेक्स स्टाइल में बने इस घर को करीब 56 करोड़ की कीमत में खरीदा था। एक्टर के घर में उनके दोनों बच्चों के लाइफस्टाइल के हिसाब से सभी सुविधाए मौजूद हैं। घर के सामने से विशाल समंदर का शानदार नज़ारा देखने को मिलता है।

 

खंडाला में 5 स्टार सुविधाओं वाला फार्महाउस

दरअसल, एक्टर जैकी श्रॉफ ने खंडाला की वादियों में एक बड़ा फार्म हाऊस खरीद हुआ है। उनका फार्म हाऊस किसी 5 स्टार रिसॉर्ट से कम नहीं है, परिवार में जब भी कोई फुर्सत में होता है वो रिलैक्स करने फार्म हाऊस जाता है। जैकी श्रॉफ का यह फार्म हाउस चारों तरफ से खुले मैदान और पहाड़ों से घिरा है, उनके फार्म पर चारो तरफ रंग बिरंगे फूल हैं तो वहीं हरे भरे पेड़ फलों से लदे हैं। जैकी श्रॉफ का फार्म हाउस खंडाला में झील के किनारे स्थित है।

कम ही लोगों को पता होगा कि जैकी श्रॉफ को घर से ज्यादा अपनी गाड़ियो से प्यार है। एक्टर शक्ति कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि जब जैकी फिल्मों में पैसा कमाने लगे थे तब वह अपनी मेहनत की कमाई को या तो गाड़ियां खरीदने में खर्च किया करते थे या फिर चैरिटी वर्क में, जिसके बाद शक्ति कपूर के समझाने पर उन्होंने अपने परिवार के लिए पहली बार खुद का घर खरीदा था।

जैकी श्रॉफ का वर्कफ़्रंट

Jaggu Dada AKA Jackie Shroff – The thug of Teen Batti : Bollywood News -  Bollywood Hungama

 

जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1982 में आई फिल्म ‘स्वामी दादा’ से की थी।  इसके बाद उन्होंने  सुभाष घई की फिल्म फिल्म ‘हीरो’ में लीड रोल किया। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। जैकी ने अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्लाह रख्खा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला, बंदिश, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, रिफयूजी, मिशन कश्मीर, फर्ज, यादें, लज्जा, देवदास, ऑन-मेन एट वर्क, हलचल,  भूत अंकल इत्यादि फिल्मों में काम किया। उनकी नेट वर्थ 190 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *