महाठग सुकेश से लेकर बहरीन के प्रिंस तक इन 5 लोगो के प्यार में गिरफ्तार हो चुकी थी जैकलीन फर्नांडिस

Monika Tripathi
3 Min Read

हिंदी सिनेमा की नामचीन अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आजकल सुर्खियों में छाई हुई है ।इसके पीछे खास वजह भी है दरअसल अभिनेत्री का नाम मनी लांड्रिंग केस में दर्ज हुआ है।इसे लेकर अभिनेत्री की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।200 करोड़ की ठगी के मामले में अभिनेत्री से लगातार पूछताछ की जा रही है।वही खबर के मुताबिक अभिनेत्री ठग सुकेश चंद्रशेखर से शादी करने की फिराक में थी।

जैकलिन से पूछताछ के दौरान कई बातें सामने आई जिनमें इन्होंने स्वीकारा था कि सुकेश ने उन्हें काफी महंगे महंगे उपहार दिए थे।मौजूदा समय में वो सुकेश के साथ रिलेशनशिप के चलते मुसीबत में फंस गई है।बॉलीवुड की इस हसीना जिंदगी में सुकेश पहले शख्स नहीं है बल्कि इनकी जिंदगी में इससे पहले भी कई और मर्द आ चुके हैं।जिनके साथ इनका लंबे समय तक तक अफेयर चला।

जैकलीन फर्नांडिस की जिंदगी में पहली बार प्रिंस हस्सन बिन रशीद अल खलीफा का नाम जुड़ा था अभिनेत्री इनके साथ करीब 10 साल तक जुड़ी रही एक दूसरे को डेट किया लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया।

अभिनेत्री का नाम इसके बाद फिल्मी दुनिया से जुड़े शख्स साजिद खान के साथ नाम जोड़ा जाने लगा। खबर की माने तो इन्होंने एक दूसरे को डेट भी किया लेकिन फिल्म डायरेक्टर के जरूरत से ज्यादा पैसेसिव नेचर के चलते इनका बेहद जल्द ब्रेकअप हो गया।

अभिनेत्री का नाम दबंग खान के साथ भी काफी जोड़ा गया था। वही एक इंटरव्यू के दौरान जैकलिन ने स्वीकारा था कि अभिनेता उनके महज अच्छे दोस्त हैं। सलमान के अलावा एक और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम काफी चर्चा में था।खबरों की माने तो आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की असल वजह कोई और नहीं खुद जैकलिन थी।

जैकलिन का नाम कभी जाने-माने मॉडल मिशेल मोरोन के साथ जोड़ा गया था। आपको मालूम होगा कि जैकलिन और मिशेल म्यूजिक एल्बम ‘ मुड़ मुड़ के देख ‘ में नजर आए थे।इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती थी।इसी के बाद से दोनों की अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया।

 

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *