सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ ब्लॉकबस्टर सक्सेस के लिए डायरेक्टर शिवा को गोल्ड चेन गिफ्ट की है। फिल्म की सक्सेस के बाद रजनीकांत शिवा के घर सक्सेस की बधाई देने गए थे। इस फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 232 करोड़ रुपए है। अन्नाथे रजनीकांत की 9वीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है।आपको रजनीकांत अपने फैंस के बीच आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने वे जवानी के दिनों में थे. उनकी फिल्मों का इंतजार अक्सर लोगों को रहता है।
साउथ का सक्सेस मंत्र बोले तो रजनी
साउथ की सक्सेस रेट में रजनी का जादू चलता है। साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में आज भी रजनीकांत के कई दीवाने हैं। खुद बिग बी अमिताभ बच्चन रजनीकांत की एक्टिंग के दीवाने हैं। रजनीकांत के जादू का असर इस बात से लगाया जा सकता है कि रजनी की जब भी कोई फिल्म पर्दे पर आती है तो उनकी रील्स को दुध से अभिषेक कराया जाता है।
साउथ के सिंगल थियेटर्स में लोग रजनी के बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाकर उनकी फिल्मों का स्वागत करते हैं। यहीं नहीं कई सिनेमाघर तो रजनीकांत की फिल्मों की एडवांस बुकिंग को देखते हुए सुबह 4 बजे से ही मॉर्निंग शो की शुरुआत कर देते हैं जो रात के 2 बजे तक लगातार चलता है। रात के शो में भी थियेटर से भीड़ हटने का नाम नहीं लेती।
साल के अंत में आएगी जर्सी
वहीं शाहिद कपूर की जर्सी भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका में है। जिसकी पत्नी उससे नाराज है। बेटे को अपने पिता पर नाज है। लेकिन वो एक-एक रुपए के लिए तरस रहा है. फिल्म में इमोशन के साथ-साथ गजब का ड्रामा भी दिखाई दे रहा है। फिल्म में एक प्रतिभाशाली, लेकिन असफल क्रिकेटर की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। क्रिकेट पर आधारित इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक 30 साल से अधिक उम्र के क्रिकेटर में भारतीय क्रिकेट टीम को प्रतिनिधित्व करने की भावना जन्म लेती है।
‘जर्सी’ नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिन्दी रीमेक है। गौतम तिन्नुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी। फिल्म में मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी। फिल्म में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद अर्जुन का किरदार निभाएंगे, जो अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए उम्र को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट की फील्ड में वापस आने का फैसला करते हैं।
जर्सी की रिलीजिंग डेट 31 दिसंबर रखी गई है। अब मेकर्स ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। भारतीय सिनेमाघरों में आने से एक दिन पहले 30 दिसंबर को ‘जर्सी’ विदेशों में रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिलीज करने के लिए तैयार है।