Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने फैंस का ऐसे किया शिकार, बॉल को देखते ही रह गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Durga Pratap
3 Min Read

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण इतने समय तक बाहर बैठे हुए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में वह नजर नहीं आए लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को ही गुमराह कर दिया. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी करते ही खतरनाक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को इस तरह आउट किया कि उन्हें खुद ही पता नहीं चला.

यह विकेट लेकर बुमराह ने भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी थी. लेकिन आउट होने के बाद एरोन फिंच का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

Jasprit Bumrah: बुमराह ने किया फिंच का शिकार

कप्तान एरोन फिंच को भी पता नहीं चला कि वह कब आउट हो गए. जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तब तक तो उनकी विकेट उड़ चुकी थी. फिंच ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए थे.

Jasprit Bumrah

एक तरफ जहां दूसरे बल्लेबाज आउट हो रहे थे वही एरोन फिंच मजबूती से खड़े हुए थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह की सटीक यॉर्कर ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान को चलता किया और उन्हें इस बात का खुद पता नहीं चला कि वह कब आउट हो गए.

Jasprit Bumrah: यॉर्कर डाल किया शिकार

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जीत पक्की करने के लिए टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए भेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा नहीं तोड़ा.

बुमराह ने पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सटीक यॉर्कर डाली. यह इतनी सही यॉर्कर थी कि खुद फिंच को भी पता नहीं चला.

Jasprit Bumrah: बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में बारिश के कारण समस्या खड़ी हो गई. इस दौरान दोनों टीमों को 8-8 ओवर का खेल ही खेलना पड़ा. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में से 2 ओवर डालें और 23 रन देकर सबसे महत्वपूर्ण विकेट एरोन फिंच का लिया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 90 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *