श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड में कदम रखे ज्यादा समय नहीं हुआ है फिर भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जाह्ववी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था और पहली फिल्म के बाद ही जाह्नवी छा गई थीं. आज हम आपको 24 साल की जाह्नवी कपूर की नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.
जाह्नवी कपूर अपने शानदार एक्टिंग स्किल की वजह से बॉलीवुड की हाइएस्ट अरनिंग एक्ट्रेस हैं. वह एक्टिंग के साथ एंडोर्समेंट, मॉडलिंग और कई कामों से कमाती हैं. caknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ लगभग 58 करोड़ है और वह एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
जब चैरिटी की बात आती है तो जाह्नवी कपूर का नाम टॉप पर आता है. वह कई सोशल मुद्दों पर काम करने वाली ऑर्गनाइजेशन को सपोर्ट करती हैं.
जाह्ववी कपूर का घर
जाह्नवी कपूर मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं. वह लोखंडवाला में सी फेसिंग प्रॉपर्टी में रहती है. जिसमें फर्नीचर से लेकर टैक्सचर तक विंटेज लुक दिया हुआ है.बात जान्हवी की प्रॉपर्टी की करें, तो उन्होंने बीते साल दिसंबर महीने में मुंबई के जुहू इलाके की अराया नाम की बिल्डिंग में 39 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। यहां उन्होंने 14, 15 और 16वां फ्लोर खरीदा है, जहां वो अपना आशियाना बनाएंगी। इस घर के साथ ही जान्हवी ने छह कारों की पार्किंग की जगह भी ली।
जान्हवी के पास कई लग्जरी कारें भी हैं। उनके पास पहली जो कार है, वो है मर्सिडीज बेंज जीएलई कार है। इस कार की शोरूम कीमत लगभग 75 लाख रुपये से लेकर 85 लाख रुपये तक है। इसके अलावा जान्हवी के पास ऑडी ए6 कार भी है और इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 54 लाख रुपये है।यही नहीं, बीते साल 2020 में जान्हवी ने लैंड रोवर रेजं रोवर स्पोर्ट एचएसई कार भी खरीदी थी। इस कार की कीमत करोड़ों में है।
जान्हवी कपूर की नेट वर्थ लगभग 8 मिलियन डॉयर यानी 58 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं, उनकी सलाना कमाई छह करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। फिल्मों, विज्ञापन और सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन के जरिए जान्हवी कपूर अच्छी कमाई करती हैं।
जान्हवी की मां स्वर्गीय श्रीदेवी भी अपने बेटियों के लिए काफी दौलत छोड़कर गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जायदाद लगभग 247 करोड़ रुपये के आसपास है।यही नहीं, श्रीदेवी को महंगी कारों का भी काफी शौक था। ऐसे में उनके पास ऑडी, मर्सिडीज, पोर्श, बेंटले जैसी कई लग्जरी कारें थी, जो अब उनकी बेटियों की हैं।