कज़िन के कहने पर फिल्मों में जिमी ने आजमाई किस्मत, आज हैं करोड़ों के मालिक, सिर से पगड़ी हटाने पर हुआ था घर पर विवाद

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है। जिमी ने फिल्म माचिस से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पहले ही किरदार में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता था। माचिस के कारण उन्हें फिल्मी सफर मे ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। जिम्मी ने इसके बाद कई यादगार फिल्मों में काम किया। जिम्मी हिंदी फिल्मों के साथ- साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैं। Jimmy Shergill on being booked for flouting Covid-19 guidelines: 'Blown out of proportion' | Entertainment News,The Indian Express

एजुकेशन

जिम्मी ने कुछ साल लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से पढ़ाई की और बाद में पंजाब चले गए। इसके बाद जिम्मी ने पंजाब से ही आगे की पढ़ाई की और पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की। बाद में जिम्मी अपने कजिन के कहने पर एक्टिंग में किसमत आजमाने के लिए मुंबई आ गए और रोशन तनेजा एक्टिंग क्लासेस जॉइन कर ली। I want meaty roles, not ones that can be played by anyone else: Jimmy Shergill | Bollywood - Hindustan Times

डेब्यू और करियर

जिम्मी ने साल 1996 में फिल्म माचिस से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो बॉक्सऑफिस पर सफल रही साथ ही जिम्मी के काम को भी पसंद किया गया। इसके बाद उन्हें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स के साथ फिल्म मोहब्बतें में काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद जिम्मी ने मेरे यार की शादी है, दिल है तुम्हारा, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, माई नेम इज खान, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर स्पेशल 26, फुगली और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों के साथ- साथ जिम्मी पंजाबी फिल्मों में भी काम करते रहे। 4 Times Jimmy Shergill Showed Us That Losing The Girl Doesn't Make One A Loser

नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर जिम्मी शेरगिल की नेट वर्थ की बात करें तो साल 2002 में वो करीब 76.14 करोड़ रुपये थी। जानकारी के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। वहीं अगर बात जिम्मी की कार कलेक्शन का करें तो उनके पास फरारी और रेंज रोवर है। साथ ही उनके पास हार्ले डेविडसन बाइक भी है।I'd love to do light-hearted films, but with substance: Jimmy Shergill - Hindustan Times

2001 में की शादी

जिम्मी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में अपनी गर्लफ्रेंड प्रियंका से शादी कर ली और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम उन्होंने वीर रखा।A sneak-peek into the life of Jimmy Shergill, the 'intense' actor - Movies News

 

जिम्मी  से जुड़ी खास बातें

18 साल की उम्र तक जिम्मी शेरगिल पगड़ी पहनते थे लेकिन हॉस्टल में आने के बाद उन्होंने इसे हटा दिया। जिससे उनके परिवार के सदस्य इतने नाराज हुए कि करीब एक साल तक जिम्मी से बात नहीं की। जिम्मी ने अपने सरनेम (उपनाम) की स्पेलिंग में भी बदलाव कर उसे ‘Shergill’ से ‘Sheirgill’ कर लिया।

happy birthday jimmy shergill know about Mohabbatein actor-बर्थडे स्पेशल: 24 सालों में इतने बदल गए जिमी शेरगिल, इस वजह से बदला था अपना असली नाम - India TV Hindi News

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *