JIO जब से अपनी सर्विस लाई तब दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की कमर टूटने लगी। साल भर फ्री डेटा औऱ फ्री सिम देकर जियो ने पूरे भारत में अपने करोड़ों ग्राहक महज एक साल में बना लिए। इतने ग्राहक इकट्ठा करने में दूसरी कंपनियों को कई साल लग गए थे। ये जियो की ही सफलता थी कि जो यूजर्स दूसरी कंपनी के सिम यूज कर रहे थे वो अपने आप को जियो में पोर्ट कराने लगे।
लेकिन कहते हैं ना दुनिया में कुछ भी चीज फ्री में नहीं मिलती। जियो ने अपनी फ्री सेवाएं देने के बाद जब डाटा प्लान की कीमतें लागू की तो यूजर्स जियो छोड़कर भागने लगे। लेकिन यहां भी कंपनी ने अपने लुभावने स्कीम की बदौलत कस्टमर को जाने नहीं दिया। लेकिन पिछले कुछ महीने से जियो के प्लान में बेताहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। लिहाजा अब कंपनी और उसके प्लान से लोगों का मोह भंग होने लगा है। ऐसे में जियो ने एक और प्लान लॉन्च करके टेलीकॉम जगत में खलबली ला दी है।
नंबर वन कंपनी का धांसू प्लान
Jio कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी अपने सभी यूजर्स के लिए तरह-तरह के रिचार्ज समय-समय पर लाते रहते हैं। आपको बता दें कि भारत में टेलीकॉम कंपनी में jio कंपनी सबसे नंबर वन पर है। ऐसे में आज हम आपको jio के धांसू प्लान के बारे में बताएंगे।
जानिए जियो का सुपर प्लान
300 रुपए से कम में जियो का सबसे सुपर प्लान 296 रुपए का लाया गया है। यह प्लान में आपको 25GB डाटा दिया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि jio के इस प्लान में कोई भी डाटा लिमिट नहीं है। क्योंकि जियो के इस प्लान में आप 25GB डाटा एक ही दिन में यूज कर सकते है। और साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा दी गई है। इस प्लान में आपको जियो के तरफ से 30 दिनों की फुल वैलिडिटी दी जाती है।