आज के समय में इंटरनेट के बिना जीवन ही अधूरा सा लगता है। ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन पढ़ाई हो या शॉपिंग करनी हो सब चीजों के लिए इंटरनेट की जरूरत रहती है। वैसे तो टेलिकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान्स उपलब्ध कराती हैं जो रोजाना 1 जीबी, 1.5GB और 2 जीबी तक दे डेटा के साथ आते हैं लेकिन इंटरनेट की बढ़ती जरूरत की वजह से डेली डाटा खत्म होने में ज्यादा देर नहीं लगती है। कई बार हम अर्जेंट काम कर रहे होते हैं और हमारा डाटा खत्म हो जाता है। ऐसे में बड़ी ही परेशानी हो जाती है कि आखिर जरूरी काम खत्म कैसे किया जाए?
अगर, आप Jio यूजर्स हैं और आपके सामने भी ऐसी परेशानी कभी आई है तो हम आ्रपके लिए कुछ डाटा प्लान्स की जानकारी लाए हैं जो यूजर्स को एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध कराते हैं। हम इस आर्टिकल में जियो के सभी डाटा वाउचर्स की जानकारी देने वाले हैं, जिनमें आपको 1 जीबी से लेकर 50 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दिया जाता है।
Jio 4G डेटा वाउचर
रिलायंस जियो के पास अभी कुल चार डेटा वाउचर हैं। ध्यान दें कि 4G डेटा वाउचर डेटा ऐड-ऑन प्लान से अलग हैं। जब भी आपका नार्मल प्रीपेड प्लान खत्म होगा, डेटा वाउचर भी खत्म हो जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं वाउचर्स पर….
Jio Rs 15 Voucher: रिलायंस जियो का 15 रुपये का 4G डेटा वाउचर अभी बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती 4G डेटा वाउचर है। इस डेटा वाउचर के साथ यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है।
Jio Rs 25 Voucher: जियो का 25 रुपये का 4G डेटा वाउचर 2GB डेटा के साथ आता है। यह आपको 2GB डेटा ऑफर करता है।
Jio Rs 61 Voucher: 61 रुपये के इस Jio बूस्टर पैक में आपको 6GB डाटा मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी है।
Jio Rs 121 Voucher: यह रिलायंस जियो का सबसे महंगा 4G डेटा वाउचर है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 12GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।
Jio Rs 181 Voucher: अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो 181 रुपये वाला Jio डाटा ऐड-ऑन प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस रिचार्ज में आपको 30 जीबी डाटा मिलता है। इस रिचार्ज में मिलने वाले डाटा को एक साथ भी यूज किया जा सकता है।
Jio Rs 241 Voucher: एक और वर्क फ्रॉम होम पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसकी कीमत 241 रुपये है। 241 रुपये वाले Jio डाटा ऐड-ऑन प्लान पैक में आपको कुल 40 जीबी डाटा मिलता है।
Jio Rs 301 Voucher: यह Jio द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे बड़ा डाटा बूस्टर पैक है। 301 रुपये का जियो डाटा ऐड-ऑन प्लान 50 जीबी डाटा के साथ आता है जो कि 30 दिनों के लिए ही वैध होगा। इसलिए, यदि आप अपने ओटीटी ऐप्स पर हाई रिज़ॉल्यूशन पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो यह एक बेस्ट पैक हो सकता है।