आजकल लगातार चर्चा चल रही है कि मोबाइल कंपनियां अपने प्री पेड प्लान महंगा करने जा रही हैं। इस चर्चा के बीच रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल फोन ग्राहकों को जोर का झटका धीरे से दिया है। रिलायंस जियो ने अपना सबसे सस्ता 1 साल वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान एकदम से महंगा कर दिया है। आइये जानते हैं पूरा डिटेल।
जानिए किस जियो के प्लान के दाम बढ़े
रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन यूजर्स का 1 साल वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान एकदम से महंगा कर दिया है। रिलायंस जियो ने 4जी फीचर फोन जियोफोन वालों को 1 साल के रिचार्ज के 3 विकल्प देती है। यह हैं 1999 रुपये, 1499 रुपये और 749 रुपये वाला। इसमें से सबसे सस्ता 1 साल का रिचार्ज प्लान 749 रुपये वाला अब महंगा हो गया है। कंपनी ने इसका रेट एकदम से 150 रुपये बढ़ाकर 899 रुपये कर दिया है।
जानिए जियो फोन 899 रुपये के रिचार्ज में क्या क्या मिलता है
रिलायंस जियो का खास जियोफोन वाला 1 साल का सबसे सस्ता रिचार्ज महंगा होने के बाद जहां 899 रुपये का हो गया है, वहीं अब नया जियो फोन लेना होगा तो भी 899 रुपये ही देना होगा। इस प्लान के साथ 1 साल का अनलिमिटेड प्लान मिलता है। इसमें 1 साल अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा 24 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके अलावा जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
अभी और महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान
बीते 6 महीने पहले ही जियो समेत अन्य मोबाइल कंपनियों ने टैरिफ प्लान की कीमतों में 20 से लेकर 25 फीसदी की बढ़त कर दी थी। वहीं अब हुई यह बढ़त 6 महीने में दूसरी बढ़त है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में अभी और भी दाम बढ़ सकते हैं। इससे पहले रिपोर्ट्स सामने आयी थीं कि टेलीकॉम कंपनियां वित्त वर्ष 2022-23 में दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान की कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं।