रिलायंस जियो अपने कस्टमर के लिए एक बेहद शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कंपनी के 6 साल तक उसकी 4जी सर्विस की सेवा मुहैया कराएगी, लेकिन ये पेशकश सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा है।वही ऐसा करने से यूजर्स के पास 1,00,000 रुपए तक का इनाम जीतने का खास मौका भी होगा।आपको बता दे कि भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस में ग्राहक के लिए बोली लगाई ।खास बात यह भी है कि ये ऑफर महज 6 साल बाद इन हाउस किए गए है।
इसके जरिए रिलायंस जिओ यूजर्स से 1,00,000 तक का खास रिवार्ड भी जीत सकते हैं।यूजर्स को इसके लिए महज रिलायंस जिओ नंबर को रिलायंस को जोड़ना है। यहां पर उसका सारा विवरण है।रिलायंस जिओ का ये शानदार ऑफर 6 सितंबर से शुरू होकर करीब 11 सितंबर तक चलेगा। इस ऑफर पर लाभ पाने के लिए उपयोगकर्ता को अपने जिओ प्रीपेड नंबर में 299 या उससे अधिक जोड़ना होगा।
वही ये टॉप – अप ऑफर इसमें दी गई समयावधि के दौरान ही करना चाहिए। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये ऑफर तमिलनाडु जिले जिले के लिए मान्य नहीं है ,इसका खुलासा कंपनी की ओर से तब तक नही किया जाएगा जब तक ये ऑफर वैध करार न कर दिया जाए।
कंपनी का कहना था कि ये प्रस्ताव तमिलनाडु के अपवाद के साथ ही पूरे देश में मान्य होने की पूरी संभावना है। रिलायंस जियो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। कंपनी की ओर से फिलहाल और कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की गई है। कंपनी ने घोषणा करने के दौरान खुशी जाहिर करते हुए बताया था कि कंपनी ने 5 सितंबर 2016 को भारत में अपनी 4G सेवा प्रदान करना शुरू कर दिया है।
इसमें दिलचस्प बात यह है कि अब 6 साल बाद भी कंपनी का ऑफर वैलिड है।वही प्रमोशन की अवधि के समय टॉप अप कराने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से कुछ पुरस्कार भी प्रदान किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
अगर आपके पास पहले से ही एक सक्रिय प्लान है तो ऐसे में आप टॉप अप को पूरा कर सकते हैं।वही आपको बता दें कि आपका नया टॉप अप प्लान आपके पुराने प्लान के समाप्त होने के बाद ही शुरू होगा। यह ऑफर मौजूदा समय में प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही मान्य माना जा रहा। कंपनी ने इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है कि ये ऑफर पोस्टपेड यूजर पर लाखों हो सकेगा अथवा नहीं।